Viral Video: देश के भविष्य पर नेपाली छात्र का जोशीला भाषण, 2 मिनट 19 सेकंड के वीडियो ने मचाया धमाल; अंदाज की हो रही चर्चा
नेपाल के एक स्टूडेंट ने ऐसा जोशीला भाषण दिया जिसकी हरतफ चर्चा हो रही है। स्टूडेंट का नाम अभिस्कार राउत है। वो स्कूल के कार्यक्रम में स्पीच दे रहा था। होली बेल स्कूल के हेड बॉय के रूप में उसने अपना परिचय दिया है। स्पीच में अभिस्कार ने नेपाल की स्थिति की बात की है। वहीं उसने नेपाल के इतिहास और गौरव की बात भी की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर छात्रों के स्कूल में दिए स्पीच वायरल होते रहते हैं। कभी बच्चों की स्पीच सुनकर हंसी आती है तो कभी उनका जोशीला भाषण यूजर्स को हैरानी में डाल देता है।
नेपाल के एक स्टूडेंट ने भी स्कूल में एक ऐसा ही जोशीला भाषण दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। स्कूली कार्यक्रम में दिए स्पीच में स्टूडेंट ने नेपाल के विकास और उज्जवल भविष्य की बात की। हालांकि, जिस अंदाज में उसने स्पीच दी, उसे सुनकर लोग हैरान हैं।
अभिस्कार ने नेपाल की स्थिति की बात की
दो मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र बिल्कुल एडोल्फ हिटलर की तरह स्पीच दे रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह हिटलर भी ऐसी ही अंदाज में स्पीच देता था।
बता दें कि स्टूडेंट का नाम अभिस्कार राउत है। वो स्कूल के कार्यक्रम में स्पीच दे रहा था। होली बेल स्कूल के हेड बॉय के रूप में उसने अपना परिचय दिया है। स्पीच में अभिस्कार ने नेपाल की स्थिति की बात की है। वहीं, उसने नेपाल के इतिहास और गौरव की बात करता है।
This Nepali student's speech is killing me😭 pic.twitter.com/kLZMVGUrXs
— BawaQadra333 (@rajput_mangral) March 13, 2025
स्पीच में छात्र ने नेपाल की राजनीतिक हालात का किया जिक्र
स्पीच में वो दमदार अंदाज में कहता है, मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का सपना लेकर खड़ा हूं। मेरे अंदर जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भरा है। क्योंकि ये सपना दूर होता दिख रहा है। उसने स्पीच के दौरान नेपाल की राजनीति और आर्थिक हालात का भी जिक्र किया। अभिस्कार ने कहा कि हम बेरोजगारी की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं, राजनीतिक दलों के स्वार्थी खेलों में फंसे हैं। भ्रष्टाचार हमारे भविष्य के उजाले को बुझा रहा है।
इस वीडियो पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजरने लिखा, "हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है।", वहीं, एक यूजर ने लिखा, "यह स्पीच हिटलर के भाषण के अंदाज जैसा लग रहा है।"
गौरतलब है कि ज्यादातर यूजर्स ने छात्र के स्पीच की तारीफ की। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि अभिस्कार की स्पीच हिटलर की नहीं, बल्कि चार्ली चैपलिन की फिल्म The Great Dictator से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें: नेपाल में राजशाही की बहाली के लिए उठी आवाज, पूर्व नरेश के स्वागत में उमड़ी समर्थकों की भीड़
यह भी पढ़ें: Trump Oath Ceremony Video: एलन मस्क ने हाथों से ऐसा क्या इशारा किया, जिसपर मच गया बवाल; हिटलर से है कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।