Viral Video: 'देखो IMF क्या हो रहा है', कंगाल पाकिस्तान में बेटे की शादी में पिता ने प्लेन से लुटाया नोट
Pakistan Viral Video पाकिस्तान में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में प्लेन बुक करके हवा में नोट लुटाया है। वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। प्रसारित वीडियो में एक प्लेन शादी वाले घर के ऊपर से नोट उड़ाते हुए जाता नजर आ रहा है। नीचे खड़े बाराती और अन्य लोग नोट उड़ते देखने के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ ही टकटकी लगाए नजर आते हैं।

जेएनएन, नई दिल्ली। कंगाल पाकिस्तान में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में प्लेन बुक करके हवा में नोट लुटाया है। इंटरनेट मीडिया में इसका वीडियो तेजी से प्रसारित हो रही है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जहां लोग एक तरफ इस पैसे की बर्बादी बता रहे हैं और गरीबों में दान करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर इस हरकत को दिखावा भी बता रहे हैं।
'पाकिस्तान की फंडिग रोके IMF'
वहीं, एक यूजर ने कहा कि आइएमएफ को तुरंत पाकिस्तान की फंडिंग रोकनी चाहिए। प्रसारित वीडियो में एक प्लेन शादी वाले घर के ऊपर से नोट उड़ाते हुए जाता नजर आ रहा है। नीचे खड़े बाराती और अन्य लोग नोट उड़ते देखने के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ ही टकटकी लगाए नजर आते हैं।
इस दौरान ढोल वाले भी पूरे जोश में ढोल बजा रहे हैं। करीब 70 सेकंड की इस क्लिप में हवा में उड़ा रहा प्लेन धनवर्षा करके निकल जाता है। इसी के साथ यह वीडियो समाप्त हो जाती है। एक्स पर इस वीडियो को 25 दिसंबर को पोस्ट किया था। जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
A recent video, reportedly from Hyderabad in Sindh, Pakistan, has taken the internet by storm.
— Inspiration (@Inspiai) December 29, 2024
The footage shows an airplane flying low over a bride’s house, releasing millions of rupees in cash, creating a truly cinematic moment.
Watch the video👇 🎥💸#ViralVideo… pic.twitter.com/exeip78Le8
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट्स
कमेंट सेक्शन में जहां ज्यादातर लोग अंधाधुंध तरीके से खर्च किए गए पैसे को गरीबों में दान करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह फिजूलखर्ची भी लग रही है।
कई यूजर्स तो ऐसे भी है, जो शादी में उड़ाए गए इन नोटों को ब्लैक मनी को व्हाइट करने का जरिया भी बता रहे है। एक यूजर ने लिखा- चिल्ड्रन बैंक आफ पाकिस्तान के नोट।
यह भी पढ़ें: सपा जिलाध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल, बोले- मुझसे 50000 रुपये मांगे थे, खुद उतारे कपड़े...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।