Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine Day: कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, किसे लाना होगा राशन... वैलेंटाइन डे पर कपल का एग्रीमेंट वायरल

    Valentine Day 2025 वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिय पर पति-पत्नी के बीच एक वैलेंटाइन एग्रीमेंट काफी वायरल हो रहा है। एग्रीमेंट में कपल्स ने घर के नियमों का जिक्र किया है ताकि बार-बार होने वाली बहस से बचा जा सके और प्यार फिर से बढ़ सके। एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि अगर कपल्स एग्रीमेंट का पालन नहीं करते तो क्या होगा।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    वैलेंटाइन डे पर कपल की एग्रीमेंट काफी वायरल हो रहा।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को विश (Valentines Day 2025 Wishes) करते हैं और एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। कपल्स की कोशिश होती है इस दिन को बेहद खास बनाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच सोशल मीडिय पर पति-पत्नी के बीच एक वैलेंटाइन एग्रीमेंट काफी वायरल हो रहा है। एग्रीमेंट में कपल्स ने घर के नियमों का जिक्र किया है, ताकि बार-बार होने वाली बहस से बचा जा सके और प्यार फिर से बढ़ सके।

    क्या है एग्रीमेंट?

    एग्रीमेंट में कहा गया है, "वेलेंटाइन के अवसर पर शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) दोनों पक्षों के लिए कुछ घरेलू नियमों का जिक्र करेंगे ताकि बार-बार होने वाली बहस से बचा जा सके और शादी में प्यार को फिर से जगाया जा सके जो पार्टी 1 यानी शुभम, बिजनेस की वजह से काफी व्यस्त रहते हैं। दोनों ने नियमों का पालन करने के लिए नियमों की एक लिस्ट भी बनाई है।"

    एग्रीमेंट टूटा तो क्या सजा मिलेगी?

    वहीं, एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि अगर कपल्स एग्रीमेंट का पालन नहीं करते तो क्या होगा। एग्रीमेंट में लिखा गया है कि किसी भी पक्ष द्वारा इन नियमों का पालन न करने पर अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा और जिम्मेदार पक्ष को 3 महीने तक घर के कामों जैसे कपड़े धोना, शौचालय साफ करना, किराने का सामान खरीदना आदि का खर्च उठाना होगा।"

    यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स

    गौरतलब है कि एग्रीमेंट पेपर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पोस्ट पर यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, , "यह शानदार है। यह एक प्यारा कलेश है, जिसका मैं समर्थन करता हूं।" दूसरे ने लिखा, "यह एक बेहतरीन कलेश है। यह वास्तव में प्यारा और प्रभावी है। साथ ही, यह दर्शाता है कि वे अपनी शादी पर काम कर रहे हैं।

    एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शुभम ने समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।"

    यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2025: डिनर डेट के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स, चाहकर भी नजर नहीं हटा पाएगा पार्टनर