Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: कंगाल पाकिस्तान में नोटों की बारिश, प्लेन से उड़ाए पैसे; वायरल हुआ वीडियो

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:43 PM (IST)

    Viral Video पाकिस्तान की कंगाली की खबरें लगातार आती रहती हैं लेकिन उसी पाकिस्तान में लोगों के पास कितना अंधा पैसा है इसका एक वायरल वीडियो में देखने को मिला जहां हवाई जहाज से नोटों की बारिश कराई गई। बताया जा रहा है कि यह पैसे एक दुल्हे के पिता ने दूल्हन के पिता के अनुरोध पर गिरवाए हैं। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

    Hero Image
    सोशल मीडिया में हवा में पैसे उड़ाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। (File Image)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में शादियां भव्यता और बड़े पैमाने पर खर्चों के लिए जानी जाती हैं। लोग दिखावे के लिए भी महंगी-महंगी शादियां करते हैं। लेकिन हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शादियों में खर्च के मामले में भारत से पीछे नहीं है। इसकी एक बानगी हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखने को मिली, जिस पर शादी में खर्च के मामले में नया ही उदाहरण पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल वायरल वीडियो में हवा में उड़ते जहाज से नोटों की गड्डी की बारिश करते हुए देखा जा सकता है। हवा से जहाज नोट नीचे गिरा रहा है और जमीन पर लोग उसे इकट्ठा कर रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा कि यह नोट एक दूल्हे के पिता ने गिराए हैं, दुल्हन के मकान पर।

    दुल्हन के पिता के कहने पर उड़ाए पैसे

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'दुल्हन के पिता का अनुरोध। दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए एक विमान किराए पर लिया और दुल्हन के घर पर लाखों रुपये खर्च किए।' यूजर ने मजाक में कहा कि अब ऐसा लगता है कि दूल्हा अपने पिता का कर्ज जीवन भर चुकाता रहेगा।

    लोगों ने बताया फिजूलखर्ची

    हालांकि वीडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन भी आए हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे फिजूलखर्ची बाते हुए इसकी आलोचना की तो वहीं कई लोगों ने इस पर खुशी भी जताई। एक यूजर ने कहा कि आसमान से नकदी फेंकने के बजाय, इस पैसे का इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जा सकता था। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह एक उदाहरण है कि कैसे अपने पैसे को नहीं खर्च करना चाहिए।