Video: खूबसूरती बेहतर या अक्लमंदी? पाकिस्तान के लड़के का जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान
Pakistan Viral Video पाकिस्तान के एक युवक ने खूबसूरती बनाम अक्लमंदी पर ऐसी स्पीच जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। युवक ने दलील दी है कि दुनिया खूबसूरत चेहरे याद रखती है न कि फॉर्मूला ईजाद करने वालों को। एक अक्लमंद इंसान खुद को बेहतर साबित करने में पूरी जिंदगी लगा देता है जबकि खूबसूरती यह काम कुछ पलों में कर देती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि क्या इंसान का अक्लमंद होना ज्यादा महत्वपूर्ण है या हसीन होना? इस सवाल पर ज्यादातर लोग कहेंगे कि अक्ल के सामने खूबसूरती की कोई कीमत नहीं होती। हालांकि, पाकिस्तान में एक युवक ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया है। जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
वायरल वीडियो पाकिस्तान के एक टीवी शो का है। युवक ने खूबसूरती बनाम अक्लमंदी पर ऐसी स्पीच दी, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। यह क्लिप भारत में भी तेजी से वायरल हो रही है।
पाकिस्तान के greenentertainment.official इंस्टा पेज पर इसे शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, क्या हसीन (खूबसूरत) होना जहीन (अक्लमंद) होने से बेहतर है?
युवक ने दी अजीबोगरीब दलील
प्रोग्राम में शिरकत करते हुए युवक ने दलील दी है कि दुनिया खूबसूरत चेहरे याद रखती है। न कि फॉर्मूला ईजाद करने वालों को। एक अक्लमंद इंसान खुद को बेहतर साबित करने में पूरी जिंदगी लगा देता है, जबकि खूबसूरती यह काम कुछ पलों में कर देती है।
युवक ने आगे दलील दी कि अगर जहीन होना इतना बेहतर होता, तो दुनिया खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराती, बल्कि दिमाग तेज करने के लिए कुछ और तरीका अपनाती। हसीन चेहरे करोड़ों कमाते हैं, लेकिन जहीन लोग घंटों लेक्चर देकर व्यूज के लिए तरसते हैं।
युवक ने आगे दलील दी कि अगर जहीन होना इतना बेहतर होता तो मौलवी साहब जन्नत में हूरों की खूबसूरती नहीं बता रहे होते, बल्कि उनका IQ लेवल बता रहे होते। रिसर्च में ये साबित हुआ है कि जहीन लोगों के मुकाबले खूबसूरत लोगों को इंटरव्यू में जल्दी सफलता मिल जाती है।
यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स
युवक की दलीलों पर कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट्स किए। युवक की दलील पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने कहा कि यह लड़का तो रोस्ट (तंज) कर रहा है। हालांकि, कई लोगों ने दलील दी की जहीन लोगों की वजह से ही खूबसूरत लोग पैसे कमाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।