VIDEO: बाइक से अजगर को बांधा, फिर सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा; वीडियो वायरल हुआ तो भड़के लोग
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से घसीट रहा है। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान और क्रोधित हैं। कई लोगों ने इसे जानवरों के प्रति क्रूरता बताया है और इस हरकत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि ऐसे कृत्यों की अनुमति कैसे दी जा सकती है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहे हैं। इनमें से कुछ हमारा दिल जीत लेते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं।
दरअसल, सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर सवार है और पीछे उसने रस्सी से एक अजगर को बांध रखा है। युवक अजगर को रस्सी से बांधकर घसीट रहा है। इस वीडियो ने लोगों को सन्न कर के रख दिया है। कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सांप को रस्सी से बांधकर घसीटा गया
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजगर को मजबूरी में सड़क पर घसीटा जा रहा है। शख्स ने इस विशालकाय अजगर को अपनी बाइक पर रस्सी के सहारे बांध रखा है और उसको घसीटते हुए कहीं ले जा रहा है। पीछे से कार में आ रहे किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो कैप्चर किया और शेयर किया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से खींचता हुआ नजर आ रहा है pic.twitter.com/ky3f7pJ7DV
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) August 1, 2025
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर कई लोग डरे तो वहीं कुछ लोगों ने इसको जानवरों के साथ क्रूरता की हद बताया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तमाम सवाल करने शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि किसी को भी ऐसा करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने लिखा कि यह सीधा ही जानवरों के अधिकारों का उल्लंघन है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।