बच्चों में कैंसर के 7 शुरुआती लक्षण


By Priyam Kumari06, Sep 2025 11:25 AMjagran.com

बच्चों में कैंसर की पहचान कैसे करें?

बच्चों में भी कैंसर के लक्षण अक्सर सामान्य बीमारियों जैसे लगते हैं। लेकिन समय रहते पहचानने से इलाज आसान हो सकता है। आइए जानते हैं बच्चों में कैंसर के 7 शुरुआती लक्षणों के बारे में।

लगातार बुखार

अगर बच्चे को लंबे समय तक बिना कारण बुखार आता रहे, तो यह गंभीर संकेत हो सकता है। इसलिए इसे नजरअंदाज भूलकर भी न करें।

कमजोरी और थकान

बच्चा हमेशा थका-थका लगे या खेलने में रुचि न दिखाए, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है।

बार-बार खून आना

नाक, मसूड़ों या चोट लगने पर ज्यादा खून निकलना भी कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

सूजी हुई गांठ या लंप

बच्चों के गर्दन, बगल या कमर में गांठ दिखे जो बढ़ती जाए, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

रात में पसीना आना

बच्चे को बिना कारण रात में बार-बार पसीना आए, तो यह भी एक चेतावनी हो सकती है।

हड्डियों या जोड़ों में दर्द

बच्चों के लगातार हड्डियों और जोड़ों में दर्द रहना आम नहीं है। खासतौर पर रात में, कैंसर का संकेत हो सकता है।

आंखों से जुड़े बदलाव

आंखों में बार-बार दर्द, सूजन या पुतली में सफेद चमक दिखना, गंभीर लक्षण हो सकते हैं।

अगर बच्चों में ऐसे लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva