फाउंडेशन से स्किन का लुक अच्छा लगता है, लेकिन रोजाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कई नुकसान हो सकते हैं। आइए जानें इसके 7 भारी नुकसान।
कई बार फाउंडेशन से त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली जैसी एलर्जी हो सकती है। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
फाउंडेशन लगातार लगाने से त्वचा पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां जल्दी आ सकती हैं। जिससे आप उम्र से पहले बूढ़ी नजर आएंगी।
लगातार फाउंडेशन लगाने से त्वचा के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे और ब्लैकहेड्स बढ़ते हैं।
कुछ फाउंडेशन में मौजूद केमिकल्स त्वचा की प्राकृतिक नमी कम कर देते हैं, जिससे स्किन रूखी और बेजान दिखती है।
फाउंडेशन में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, खासकर ब्रश या स्पंज के जरिए, जिससे स्किन इंफेक्शन का खतरा रहता है।
कुछ फाउंडेशन में मौजूद रसायन लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा में दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन बढ़ा सकते हैं।
अगर आप लगातार फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा सूरज और धूल-मिट्टी के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती है।
रोजाना फाउंडेशन का इस्तेमाल सीमित करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva