हरतालिका तीज पर इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में आएंगी खुशियां


By Farhan Khan25, Aug 2025 04:02 PMjagran.com

हरतालिका तीज का पर्व

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, हरतालिका तीज का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम की जीती जागती मिसाल है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती है।

हरतालिका तीज का व्रत रखना

हरतालिका तीज का पर्व इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। जो विवाहित महिला हरतालिका तीज के दिन व्रत रखती है, तो इससे उनके पति की आयु लंबी होती है।

हरतालिका तीज पर करें इन नामों का जाप

आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताएंगे, जिनका हरतालिका तीज के दिन जाप करने से आपके जीवन में खुशियां आ सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

मां पार्वती के नामों का जाप करें

हम आपको मां पार्वती के नामों का जाप करने के बारे में बता रहे हैं। इससे न केवल आपके जीवन में खुशियां आएंगी, बल्कि आपकी किस्मत का सितारा भी चमक सकता है।

करें जाप

ॐ पार्वतीयै नमः, ॐ महा देव्यै नमः, ॐ जगन्मात्रे नमः, ॐ सरस्वत्यै नमः, ॐ चण्डिकायै नमः, ॐ लोक जनन्यायै नमः, ॐ सर्वदेवादि देवतायै नमः, ॐ शिवदुत्यै नमः

नामों का जाप करें

ॐ विशालाक्ष्यै नमः, ॐ चामुण्डायै नमः, ॐ विष्णु सोदर्यै नमः, ॐ चित्कलायै नमः, ॐ चिन्मयाकरायै नमः, ॐ महिषासुर मर्दन्यायै नमः, ॐ कात्यायन्यै नमः

करें जाप

ॐ काला रूपायै नमः, ॐ गौरीयै नमः, ॐ परमायै नमः, ॐ ईशायै नमः, ॐ नागेन्द्र तनयै नमः, ॐ रौद्र्यै नमः, ॐ कालरात्र्यै नमः, ॐ तपस्विन्यै नमः, ॐ गिरिजायै नमः

नामों का जाप करें

ॐ मेनकथमजयै नमः, ॐ भवन्यै नमः, ॐ जनस्थानायै नमः, ॐ वीर पथ्न्यायै नमः, ॐ विरुपाक्ष्यै नमः, ॐ वीराराधिथयै नमः, ॐ विरुपाक्ष्यै नमः, ॐ वीराराधिथयै नमः

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com