कार्डियक अरेस्ट के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर


By Priyam Kumari17, Sep 2025 06:29 PMjagran.com

कार्डियक अरेस्ट क्या है?

कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल अचानक काम करना बंद कर देता है। यह जानलेवा हो सकता है। ऐसे में समय रहते इन लक्षणों से कार्डियक अरेस्ट की पहचान करें।

छाती में अचानक दर्द या दबाव

अगर आपको या किसी को अचानक छाती में भारीपन, जलन या दबाव महसूस हो तो इसे इग्नोर न करें। यह हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट का पहला संकेत हो सकता है।

उल्टी, पसीना या जी मिचलाना

अचानक ठंडा पसीना आना, मतली, उल्टी या बेचैनी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।

दिल का अनियमित धड़कन

धड़कन बहुत तेज, बहुत धीमी या अनियमित होना कार्डियक अरेस्ट का संकेत हो सकता है। ध्यान दें और आवश्यक हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

सांस लेने में तकलीफ

सांस फूलना, पूरी तरह सांस न लेना या गहरी सांस लेने में कठिनाई महसूस होना गंभीर चेतावनी है।

बेहोशी या चक्कर आना

अचानक बेहोशी, चक्कर या संतुलन खोना हृदय की कार्यप्रणाली में समस्या का संकेत है। इसे हल्के में न लें।

असामान्य थकान या कमजोरी

बिना वजह लगातार थकान महसूस करना, शरीर का भारीपन या कमजोरी कार्डियक समस्या का लक्षण हो सकता है।

सांस और त्वचा का रंग बदलना

होठ या उंगलियों का नीला या फीका पड़ना, त्वचा का रंग बदलना तुरंत अलार्म है। यह ऑक्सीजन की कमी और दिल की समस्या दर्शाता है।

इन लक्षणों से कार्डियक अरेस्ट की जल्द पहचान करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva