कार्तिक माह में रोजाना यह आरती करने से होगी धन वर्षा


By Farhan Khan16, Oct 2025 04:47 PMjagran.com

कार्तिक का महीना

कार्तिक का महीना बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान पूरी सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और तुलसी जी की पूजा की जाती है। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम धीरे-धीरे बन सकते हैं।

करें यह आरती

आज हम आपको एक ऐसी आरती के बारे में बताएंगे, जिसे कार्तिक माह में करने से धन की वर्षा हो सकती है। आइए इस आरती के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

तुलसी की आरती

हम आपको तुलसी की आरती के बारे में बता रहे हैं। इसे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। आपको कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। बिगड़े काम बन सकते हैं।

करें आरती

तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो । धन तुलसी पूरण तप कीनो, शालिग्राम बनी पटरानी ।

आरती करें

जाके पत्र मंजरी कोमल, श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥ तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो ।

रोजाना आरती करें

धूप-दीप-नवैद्य आरती, पुष्पन की वर्षा बरसानी । छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन, बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

आरती करें

तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो । सभी सखी मैया तेरो यश गावें, भक्तिदान दीजै महारानी ।

करें आरती

नमो-नमो तुलसी महारानी, तुलसी महारानी नमो-नमो ॥ तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो ।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com