सर्दियों का सीजन कई लोगों का पसंदीदा मौसम होता है। इस मौसम में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान करते हैं। अगर आप भी इन दिनों घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें।
ट्रिप पर जाने से पहले जगह का मौसम और तापमान जरूर चेक करें। बर्फबारी या बारिश जैसी स्थिति के लिए तैयारी करें।
सर्दियों में बॉडी गर्म रखने के लिए थर्मल, स्वेटर और जैकेट्स साथ रखें। लेयरिंग से शरीर की गर्मी बनी रहती है।
ठंड में पानी कम पीते हैं, लेकिन हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। साथ में ड्राई फ्रूट्स, नट्स और फलों का पैक रखें।
सर्दियों में धुंध और बर्फबारी के कारण ट्रैवल स्लो हो सकता है। इसलिए हमेशा ज्यादा समय का बजट रखें।
सफर के लिए बेसिक मेडिसिन्स, पेन किलर और आवश्यक दवाइयां साथ रखें। पहली मदद किट और मास्क भी रखना न भूलें।
सर्दियों में ठंड और हवा से त्वचा ड्राई हो सकती है। ऐसे में मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और वार्मिंग क्रीम साथ रखें।
अगर नई जगह जा रहे हैं तो लोकल गाइड की मदद लें। ट्रैवल ऐप्स से रास्ता, मौसम और आपातकालीन जानकारी चेक करें।
सर्दियों में ट्रिप का आनंद लेने के लिए योजना और सुरक्षा दोनों जरूरी हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva