सूखी हुई नेल पॉलिश को कैसे करें रीयूज?


By Priyam Kumari31, Aug 2025 06:12 PMjagran.com

सूखी नेल पॉलिश को ऐसे करें रीयूज

कई बार महंगी नेल पॉलिश घर में रखी-रखी गाढ़ी होकर जमने लगती हैं, जिसे फेंकने का भी मन नहीं करता है। ऐसे में इन सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंकने के बजाय इन 7 तरीकों से उसे फिर से इस्तेमाल में लाएं।

रिमूवर डालें

अगर आपकी पसंदीदा नेल पॉलिश सूख गई है, तो बोतल में कुछ बूंदें नेल पॉलिश रिमूवर डालें और अच्छे से हिलाएं।

गुनगुना पानी

सूखी हुई नेल पॉलिश को फिर से यूज में लगाने के लिए बोतल को 5 मिनट तक गुनगुने पानी में डुबोकर रखें, पॉलिश फिर से पतली हो जाएगी।

DIY आर्ट करें

सूखी नेल पॉलिश को आर्टवर्क, गिफ्ट बॉक्स, या डेकोरेटिव क्राफ्ट्स में यूज कर सकती हैं। यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

थिनर का इस्तेमाल

मार्केट में मिलने वाला नेल पॉलिश थिनर डालें, इससे टेक्सचर स्मूद रहेगा और आप अपनी फेवरेट नेल पॉलिश को फिर से यूज कर सकती हैं।

ज्वेलरी डेकोरेट करें

नेल पॉलिश को आप ज्वेलरी डेकोरेट करने में भी कर सकती हैं। इसके लिए पुराने इयररिंग, रिंग या हेयरपिन पर पेंट कर उन्हें नया लुक दें।

एसेसरीज मेकओवर

पुराने की-चेन, क्लिप या बैग चार्म पर नेल पॉलिश लगाकर उन्हें स्टाइलिश बनाएं। यह आपको एक नया लुक देगा।

नेल पॉलिश केयर टिप्स

नेल पॉलिश को हमेशा ठंडी, ड्राई जगह पर रखें और बोतल का ढक्कन टाइट बंद करना न भूलें। ऐसा करने से नेल पॉलिश कभी नहीं सूखेगी।

इन टिप्स की मदद से नेल पॉलिश को दोबारा यूज करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva