मेडिकल भाषा में बात करें, तो कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं और इनमें स्किन कैंसर भी शामिल है। इन दिनों इसके मामले तेजी से फैल रहे हैं।
आज हम आपको स्किन कैंसर से जुड़े कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूल से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
अगर आपकी स्किन पर मौजूद तिल का साइज मस्से से ज्यादा धीरे-धीरे बढ़ रहा है, तो ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है। यह सीधा-सीधा स्किन कैंसर की ओर इशारा करता है।
आपकी स्किन पर छाले हो गए हैं और एक टाइम से छाले ठीक नहीं हो रहे हैं, तो ऐसे में आपको इसे इग्नोर करना भारी पड़ सकता है। यग स्किन कैंसर की ओर इशारा करता है।
स्किन में गर्दन या चेहरे के पास बिना किसी वजह से काले धब्बे होने का मतलब है कि आप स्किन कैंसर की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
स्किन पर खुजली होना बेहद आम बात है, लेकिन अगर यह खुजली लगातार बनी हुई है, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।
अगर आपको किसी जगह चोट लगी हो और वह लंबे समय तक ठीक नहीं हो रही हो, तो ऐसे में इसे इग्नोर करना खतरनाक साबित हो सकता है। यह स्किन कैंसर से जुड़ी लक्षण है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com