यह 1 रत्न पहनने से जीवन में होगा धन का आगमन


By Farhan Khan19, Aug 2025 04:30 PMjagran.com

रत्न शास्त्र का होता है विशेष महत्व

ज्योतिष शास्त्र की तरह रत्न शास्त्र भी विशेष अहमियत रखता है। इसमें रत्न को पहनने का तरीका बताया गया है, ताकि आपके जीवन में खुशियां कभी कम न हो और कोई अनहोनी न हो।

धन के लिए पहनें यह रत्न

आज हम आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताएंगे, जिससे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

जरकन रत्न पहने

हम आपको जरकन रत्न के बारे में बता रहे हैं। अगर आप आर्थिक संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरकन रत्न पहनना चाहिए।

जल्द हो जाएगा विवाह

जिन जातकों की शादी में कुछ न कुछ बाधा आती रहती है। उन जातकों को जरकन रत्न पहनना चाहिए। इसके कुछ ही दिनों के बाद आपका विवाह जल्द हो जाएगा।

हाथ में टिकने लगेगा पैसा

अगर आप कमा रहे हैं और कमाने के बावजूद आपके पास एक भी पैसा नहीं बचता है, तो इसके लिए आपको जरकन रत्न धारण करना चाहिए। इसके बाद से हाथ में पैसा टिकने लग जाएगा।

होगी तरक्की

कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए जरकन रत्न धारण किया जा सकता है। शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होने से धीरे-धीरे आपकी दिन रात तरक्की होने लगेगी।  

मिलेगा अटका धन

अगर आपकी राशि तुला या कर्क हैं, तो ऐसे में आपके लिए जरकन रत्न धारण करना शुभ हो सकता है। इसके चलते आपको लंबे समय से अटका धन प्राप्त हो सकता है।

जरकन रत्न पहनने का तरीका

अगर आप जरकन रत्न पहनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको चांदी की अंगूठी का चयन करना चाहिए। इस दौरान आपके मन में किसी प्रकार का कोई नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com