Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -पहाड़ पर स्थानीय राजनीतिक समाधान जल्द किया जाए: सांसद राजू बिष्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jul 2021 06:56 PM (IST)

    संसद में दाíजलिंग सासद राजू बिष्ट बोले -वर्ष 2001 से पंचायत चुनाव नहीं हुए -गोरखालैंड क्षेत्रीय प्र

    Hero Image
    -पहाड़ पर स्थानीय राजनीतिक समाधान जल्द किया जाए: सांसद राजू बिष्ट

    संसद में दाíजलिंग सासद राजू बिष्ट बोले:

    -वर्ष 2001 से पंचायत चुनाव नहीं हुए

    -गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन बिना किसी चुनाव के टीएमसी द्वारा नामाकित पार्टी कार्यकर्ता व ब्यूरोक्रेट्स चला रहे

    -दाíजलिंग तराई-डुवार्स पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली जगह, पर विकास कुछ भी नहीं हुआ

    -केंद्र सरकार से जल्द से जल्द समाधान करे

    -----

    संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: राष्ट्र निर्माण में गोरखाओ का बहुत योगदान रहा है देश के हर क्षेत्र में हमारे लोग अग्रिम पंक्ति में रहे हैं मगर हमारा मूल्याकन नहीं हुआ है देश को सुरक्षित रखने में गोरखाओ के महत्वपूर्ण योगदान होने के बावजूद हमारे साथ भेदभाव किया जाता है। यह मंतव्य दाíजलिंग के सासद राजू बिष्ट ने संसद में स्थाई राजनीतिक समाधान में तीव्रता लाने की माग करते हुए संसद के नियम 377 के अंतर्गत मामला उठाने के दौरान कही। उन्होंने कहा दाíजलिंग क्षेत्र में लोकतंत्र की हत्या हो रही है 2001 से पंचायत चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। यहा गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन बिना किसी चुनाव के टीएमसी द्वारा नामाकित कर पार्टी कार्यकर्ता और ब्यूरोक्रेट्स के द्वारा चलाया जा रहा है भारत के सबसे पुराने नगर पालिका को 2019 से ब्यूरोक्रेट्स द्वारा चलाया जा रहा है। दाíजलिंग तराई डुवार्स पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली जगह है पर विकास कुछ भी नहीं हुआ है यहा जो भी सरकार आती है यहा के लोगों से भेदभाव करती है और उनके हक और अधिकार नहीं देती है इसी कारण से यहा गोरखालैंड की माग बार-बार उठती है और यह माग सिर्फ विकास को लेकर नहीं पहचान से भी जुड़ी है इसलिए हमारे पार्टी ने दाíजलिंग तराई-डुवार्स के इस भाग को स्थाई राजनीतिक समाधान करने का निर्णय लिया है इसीलिए इस मुद्दे को मैं केंद्र सरकार से जल्द से जल्द समाधान करने का अनुरोध करता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    (फोटो सांसद राजू बिष्ट)

    --------