बंगाल में बड़ा खेला... 372 जीवित मतदाता सरकारी रिकॉर्ड में बताए गए मृत, BJP और TMC आमने-सामने आईं
बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी विधानसभा (विस) क्षेत्र में 372 जीवित मतदाताओं को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित करने का मामला सामने आया है। जिन्हें मृत बताया गया है वे खुद को जीवित साबित करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि कई मृत लोगों के नाम अब भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी विधानसभा (विस) क्षेत्र में 372 जीवित मतदाताओं को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित करने का मामला सामने आया है। जिन्हें मृत बताया गया है, वे खुद को जीवित साबित करने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
372 लोगों को मृत बताकर उनके वोटर कार्ड रद कर दिए गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन व चुनाव विभाग की ओर से सिउड़ी विस व संबंधित ग्राम पंचायतों में एक सूची भेजी गई है, जिसमें कुल 372 लोगों को मृत बताकर उनके वोटर कार्ड रद कर दिए गए हैं। जैसे ही यह सूची सार्वजनिक हुई, इसमें शामिल नाम वाले लोग हैरान हो गए।
कई लोगों ने तुरंत अपने आधार कार्ड व वोटर कार्ड के साथ अधिकारियों से संपर्क किया ताकि वे खुद को जीवित साबित कर सकें। उनका आरोप है कि घर आकर खोज-खबर किए बिना ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
तृणमूल विधायक बिकास राय चौधरी ने बताया गंभीर साजिश
सिउड़ी से तृणमूल विधायक बिकास राय चौधरी ने इसे गंभीर साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा जान-बूझकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बना रही है और उन्हें देश से बाहर भेजने की साजिश रच रही है।
मृत लोगों के नाम अब भी वोटर लिस्ट में मौजूद
विधायक ने इस संबंध में जिला शासक बिधान राय को लिखित शिकायत सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की है। वहीं, भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि कई मृत लोगों के नाम अब भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। भाजपा केवल फर्जी वोटरों को चिह्नित करने की मांग कर रही है। सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी सत्यापित की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।