Bangladesh MP Murder: नेपाल ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या के प्रमुख आरोपित को भारत को सौंपा, CID ने आरोपी को कोलकाता लाने की प्रक्रिया शुरू की
हत्या के बाद नेपाल भाग गए सियाम को गत गुरुवार को नेपाल के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बांग्लादेशी सासंद के परिचित द्वारा 18 मई को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अवामी लीग के सांसद अनार 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता गए थे 17 मई के बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। सांसद की न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। नेपाल की इंटरपोल शाखा ने पिछले महीने कोलकाता में हुई बांग्लादेशी सासंद अनवारुल अजीम अनार की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपितों में से एक मोहम्मद सियाम हुसैन को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। अब बंगाल सीआइडी ने सियाम को कोलकाता लाने की प्रक्रिया शुरू की है।
हत्या के बाद नेपाल भाग गए सियाम को गत गुरुवार को नेपाल के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बांग्लादेशी सासंद के परिचित द्वारा 18 मई को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अवामी लीग के सांसद अनार 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता गए थे, 17 मई के बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। सांसद की न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसने बांग्लादेशी सासंद के शव को 80 टुकड़ों में काटा और उसे न्यूटाउन के आसपास एक नहर सहित विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।
संदेह है कि अनार के दोस्त और व्यापारिक साझेदार अख्तरुज्जमां ने हत्या की साजिश रची थी। अख्तरुज्जमां अमेरिकी नागरिक है। बांग्लादेश पुलिस चाहती थी कि हुसैन को उसे सौंपा जाए लेकिन उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया, क्योंकि वह भारत से आया था। नेपाल पुलिस ने कहा कि नेपाल की इंटरपोल शाखा ने हुसैन की गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी है।
बांग्लादेश की ढाका पुलिस की चार सदस्यों की एक टीम हुसैन को लेने के लिए काठमांडू आई थी। टीम ने नेपाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और उनसे हुसैन को वापस भेजने का अनुरोध किया लेकिन उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि नेपाल की ढाका के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।