भारतीय सेना के मुख्यालय में ताक-झांक कर रहा बांग्लादेशी, सुरक्षाबलों ने पकड़ा; उसके पास से दो आधार मिले
कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व नाम फोर्ट विलियम) के मुख्य गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते और ताक-झांक करने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सेना सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अजीम शेख बांग्लादेश के खुलना जिले का रहने वाला है। उसके पास से दो जाली भारतीय आधार कार्ड मिले हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व नाम फोर्ट विलियम) के मुख्य गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते और ताक-झांक करने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
अजीम शेख बांग्लादेश के खुलना जिले का रहने वाला है
सेना सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अजीम शेख बांग्लादेश के खुलना जिले का रहने वाला है। उसके पास से दो जाली भारतीय आधार कार्ड मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि वह कई साल पहले कोलकाता आया था। गार्डनरीच इलाके में रह रहा था।
हाल ही में उसे विजय दुर्ग के गेट के पास ताक-झांक करते हुए देखा गया। उसकी हरकतें देखकर सेना के जवानों को शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपित को हेस्टिंग्स थाने के हवाले कर दिया गया है, पूछताछ चल रही है।
आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि अलग-अलग
बताया गया कि उसके पास से मिले दोनों आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि अलग-अलग है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि गिरफ्तार व्यक्ति के साथ कोई और भी तो नहीं जुड़ा है। घुसपैठ की वजह क्या है और वह युवक पूर्वी सेना कमान मुख्यालय की तरफ क्यों झांक रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।