Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से फेंकेंगे बाहर', सुवेंदु अधिकारी के बयान पर TMC नेता ने कहा- तोड़ देंगे हाथ

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 06:37 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के विवादित बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस ने इसे नफरत फैलाने वाला बयान बताया जबकि विधायक हुमायूं कबीर ने अधिकारी को धमकी दी कि अगर मुस्लिम विधायकों पर हमला हुआ तो वह हाथ तोड़ देंगे।

    Hero Image
    तृणमूल विधायक ने हाथ तोड़ने की धमकी दी है। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव है। एक साल पहले से ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा हमलावर है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर राजनीति गरमा गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक दिया जाएगा। इस पर तृणमूल ने एक मुस्लिम विधायक ने एक कदम आगे बढ़कर सुवेंदु अधिकारी का हाथ तोड़ने की धमकी दे दी।

    बताते चलें कि सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि इस बार बंगाल की जनता तृणमूल को उखाड़ फेंकेगी। 2026 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीतने वाले  मुस्लिम विधायक को विधानसभा से बाहर फेंक दिया जाएगा। तृणमूल ने इसे ‘नफरत फैलाने वाला’ बयान करार दिया और अधिकारी की ‘मानसिक स्थिति’ पर सवाल उठाए।

    टीएमसी ने उठाए सवाल

    तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह की भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद जिले के विधायक हुमायूं कबीर ने मीडिया से बात करते हुए सुवेंदु अधिकारी को सीधे-सीधे धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान विधायकों पर हाथ उठाएंगे तो उनका हाथ तोड़ देंगे। हुमायूं ने नेता प्रतिपक्ष का नाम लेकर साफ-साफ कहा कि उनके पास इतनी हिम्मत है ही नहीं।

    विवादित बयान देते रहते हैं हुमायूं

    विधायक हुमायूं कबीर अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कबीर को कहा था कि मुर्शिदाबाद में तुम लोग (हिंदू) 30 प्रतिशत हो तो हम लोग (मुस्लिम) 70 प्रतिशत हैं। यहां पर तुम दंगा लगाने की कोशिश करोगे तो मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे रहेंगे। दो घंटे के अंदर ही भागीरथी (गंगा) नदी में नहीं बहा दिए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

    इस बीच हाथ तोड़ने वाली धमकी के बीच सुवेंदु ने कहा है कि स्पीकर ने उनके केंद्रीय सुरक्षाबलों को विधानसभा के अंदर जाने पर रोक लग रखी है। अगर ऐसे में उन्हें कुछ होता है तो उसके लिए स्पीकर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार होंगी।

    यह भी पढ़ें: बंगाल विधानसभा में भारी हंगामा, बीजेपी विधायक निलंबित, दो अन्य MLA को बाहर निकालने का आदेश

    comedy show banner
    comedy show banner