कोलकाता में बंगाल फाइल्स के ट्रेलर की लांचिंग में व्यवधान, कार्यक्रम एक दिन पहले किया रद
कोलकाता में विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर की लांचिंग में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। कार्यक्रम को निर्धारित तारीख से एक दिन पहले रद कर दिया गया है। अपनी टीम के साथ कोलकाता पहुंचे अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने पहले एक सिनेमा हाल में पारंपरिक तरीके से ट्रेलर रिलीज करने की योजना बनाई थी लेकिन आयोजकों ने कार्यक्रम का वेन्यू कैंसल कर दिया।

एएनआई, नई दिल्ली। कोलकाता में विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर की लांचिंग में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। कार्यक्रम को निर्धारित तारीख से एक दिन पहले रद कर दिया गया है।
आयोजकों ने कार्यक्रम का वेन्यू कैंसल कर दिया
अपनी टीम के साथ कोलकाता पहुंचे अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने पहले एक सिनेमा हाल में पारंपरिक तरीके से ट्रेलर रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन आयोजकों ने कार्यक्रम का वेन्यू कैंसल कर दिया।
फिल्म निर्माता ने कहा, ''हमें लांच के लिए सभी अनुमतियां मिल गई थीं। पूरी टीम आ चुकी थी, लेकिन पता चला है कि कार्यक्रम रद कर दिया गया।''
मुझे चुप नहीं कराया जा सकता- अग्निहोत्री
उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक दबाव के कारण यह कदम उठाया गया है। यह बहुत दुखद है। अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि ट्रेलर बिना किसी देरी के कोलकाता में लांच किया जाएगा। कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है और क्यों। मुझे चुप नहीं कराया जा सकता, क्योंकि सच्चाई को चुप नहीं कराया जा सकता।
अग्निहोत्री ने पोस्ट में लिखा, ''इंतजार खत्म हुआ। द बंगाल फाइल्स का सबसे बोल्ड ट्रेलर कल 12 बजे आ रहा है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।