Kolkata: गुंडों की सूची लीक करने पर राजभवन सख्त, EC से की अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बंगाल के राजभवन ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) कार्यालय में तैनात उन अधिकारियों को पहचानने और सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है जिन्होंने संभवत गैंगस्टरों और गुंडों की सूची राजनीतिक दलों को पहुंचाए हैं।आम चुनाव के मद्देनजर बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस के कार्यालय ने अपने खुद के तंत्र का उपयोग करके राज्य के संदिग्ध अपराधियों की एक सूची तैयार की है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के राजभवन ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में तैनात उन अधिकारियों को पहचानने और सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने संभवत: गैंगस्टरों और गुंडों की सूची राजनीतिक दलों को पहुंचाए हैं।
राज्यपाल के कार्यालय ने तैयार की थी सूची
आम चुनाव के मद्देनजर बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस के कार्यालय ने अपने खुद के तंत्र का उपयोग करके राज्य के संदिग्ध अपराधियों की एक सूची तैयार की है, जिनका इस्तेमाल राजनीतिक दल मतदान से पहले या बाद में मतदाताओं को धमकाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कर सकते हैं।
मार्च के दूसरे सप्ताह में राजभवन ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के माध्यम से बंगाल के सीईओ कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ ऐसे गुंडों और असामाजिक तत्वों की सूची साझा की थी ताकि उचित ऐहतियाती कदम उठाए जा सकें।
राज्यपाल के प्रयासों को किया जा सकता है विफल
राजभवन सूत्रों ने बताया कि आशंका है कि सीईओ कार्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने राजभवन की ओर से प्रदान की गई संदिग्ध अपराधियों की सूची राज्य के शीर्ष राजनीतिक दलों को पहुंचा दी हो। सूत्रों के अनुसार, राजभवन ने कहा है कि ऐसा होने पर चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के राज्यपाल के प्रयासों को विफल किया जा सकता है।
सख्त कार्रवाई का निर्देश
उन्होंने आयोग से सूची लीक करने वाले अधिकारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है। राजभवन ने यह कदम बंगाल में राजनीतिक और प्रशासनिक मामलों को लेकर राजभवन व राज्य सरकार के बीच लगातार टकराव के बीच उठाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।