Kolkata: बीमार बेटी को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए निकला था पिता, दुकान में लटकी मिली दोनों की लाश
दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दुकान में बाप और बेटी की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बाप काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और बेटी मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार थी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अपने घर से बेटी को डॉक्टर के पास ले जाने की बात कहकर निकला था। अपनी दुकान में दोनों की लाश मिली है।

दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दुकानदार और उसकी बेटी के शव उसकी दुकान के अंटर लटकी हुई मिली है। पुलिस ने ये जानकारी दी है। लड़की की उम्र करीब 22 वर्ष थी।
मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे बाप-बेटी
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला निवासी व्यवसायी लंबे समय से मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। उनकी बेटी का भी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अपने घर से बेटी को डॉक्टर के पास ले जाने की बात कहकर निकला था। जब वो दोनों कई घंटों के बाद तक भी घर नहीं लौटे तो व्यक्ति की पत्न ने तलाश शुरू की।
'पहले की बेटी की हत्या फिर ले ली अपनी जान'
पुलिस ने बताया, शुक्रवार की देर शाम रसोई चिमनी और जल शोधक का कारोबार करने वाले व्यक्ति की दुकान में दोनों के शव पाए गए।
पर्णश्री पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जबकि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने अवसाद के कारण अपनी जान लेने से पहले अपनी बेटी की हत्या कर दी।
'पिता-चाचा ने मेरी मां और चाची की काटी कलाई', नाबालिग ने बताया वाकया, कहा- मैंने रोक ली थी सांस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।