Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइब्रेरियन से मारपीट, गार्ड के कान का पर्दा फाड़ा... कोलकाता गैंगरेप के आरोपी मनोजित मिश्रा से क्यों डरते थे कॉलेज के लोग?

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:51 PM (IST)

    कोलकाता गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा के खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के 11 मामले दर्ज हैं। उस पर कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को पीटने का भी आरोप है जिससे उसके कान का पर्दा फट गया था। कॉलेज में मनोजित की दबंगई चलती थी और टीएमसी से जुड़े होने के कारण पुलिस भी उस पर कार्रवाई नहीं करती थी।

    Hero Image
    टीएमसी से जुड़े होने के कारण कॉलेज में उसकी तूती बोलती थी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता गैंग रेप केस के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा का सारा कच्चा-चिट्ठा धीरे-धीरे खुल रहा है। उस पर महिलाओं से छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के 11 मामले दर्ज हैं। मनोजित पर कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का भी आरोप है, जिसमें उसके कान का पर्दा तक फट गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज में मनोजित की छवि दबंग के तौर पर थी। गार्ड और कॉलेज के कर्मचारी तक उससे डरते थे। पुलिस और कॉलेज प्रशासन में कई बार शिकायत करने पर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी और टीएमसी से जुड़े होने के कारण कॉलेज में उसकी तूती बोलती थी।

    गार्ड के कान का पर्दा फाड़ा

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सिक्योरिटी फर्म के मालिक विनायक दास ने बताया कि गैंग रेप केस में जिस गार्ड को गिरफ्तार किया गया है, उसका रिकॉर्ड साफ रहा है। पिछले साल मनोजित ने इस गार्ड के साथ मारपीट की थी, क्योंकि उसने शाम को मनोजित को कॉलेज में घुसने से मना कर दिया था।

    दास ने कहा कि मनोजित ने एक बार लाइब्रेरियन की भी बुरी तरह पिटाई की थी। गार्ड कहते थे कि मनोजित कॉलेज का सारा काम देखता है और सब उससे डरते हैं। घटना वाले दिन का जिक्र करते हुए दास ने कहा कि आरोपी ने उस दिन गार्ड का मोबाइल छीन कर यूनियन रूम में बंद कर दिया था। 40 मिनट बाद उसका फोन उसे लौटा दिया गया।

    पुलिस केस से डर रहा था मनोजित

    • विनायक दास ने कहा कि गार्ड की गलती यह है कि उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। गार्ड ने कहा था कि अगर मैं किसी को बता देता, तो मनोजित मुझे पीटता। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मनोजित ने कॉलेज के पास स्थित थाने पर दोस्तों को नजर रखने को कहा था।
    • दरअसल मनोजित को डर था कि पीड़िता उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकती है। घटना के अगले दिन उसने कॉलेज के कर्मचारी को फोन कर पूछा था कि कॉलेज में पुलिस आई है क्या। जब उसे किसी से मदद नहीं मिली, तब वह फरार हो गया था।

    यह भी पढ़ें: क्या मनोजित मिश्रा का लॉरेंस बिश्नोई से है कनेक्शन? कॉलेज के छात्र का सनसनीखेज दावा; HC भी सख्त

    comedy show banner
    comedy show banner