Kolkata: अपराध करने के बाद भी आरोपी मोनोजीत को नहीं था डर, छात्रा से दुष्कर्म करने बाद कॉलेज के गार्ड रूम में पी थी शराब
कोलकाता गैंगरेप केस के आरोपी मनोजित मिश्रा अब पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन उसको लेकर पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है। उन्होंने बताया कि कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने अपने साथियों के साथ 25 जून को अपराध करने के बाद रात को बाहर जाने से पहले संस्थान के गार्ड रूम में काफी समय शराब पी।

पीटीआई, कोलकाता। कोलकाता गैंगरेप केस के आरोपी मनोजित मिश्रा अब पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन उसको लेकर पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है। एक जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोजित मिश्रा को बिल्कुल भी डर नहीं था।
पुलिस ने जारी किया बयान
उन्होंने बताया कि कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने अपने साथियों के साथ 25 जून को अपराध करने के बाद रात को बाहर जाने से पहले संस्थान के गार्ड रूम में काफी समय शराब पी।
पुलिस के अनुसार, तीनों अन्य दो प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद अगली सुबह अपने-अपने घर लौटने से पहले ईएम बाईपास पर एक ढाबे पर खाना खाने गए। अधिकारी ने कहा कि अपराध करने के बाद, तीनों ने गार्ड के कमरे में शराब पी और फिर सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी से घटना के बारे में चुप रहने को कहा।
घटना के बाद अपनी करीबियों से की थी बात
जांच में पता चला कि 26 जून को अपराध के एक दिन बाद, मोनोजीत ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, दक्षिण कोलकाता के देशप्रिय पार्क में एक प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने पहले उसकी मदद की थी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि स्थिति को भांपते हुए व्यक्ति ने मोनोजीत को पीछे हटने की सलाह दी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मुख्य आरोपी ने भागने का रास्ता खोजने के लिए अपने कई करीबियों से मदद मांगी।
लड़कियों से छेड़छाड़, हर बात पर गोली मारने की धमकी
कोलकाता गैंगरेप केस के आरोपी मनोजित मिश्रा को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मनोजित ने कॉलेज के लाइब्रेरियन के साथ मारपीट की थी और उसने कॉलेज में घुसने से मना करने पर एक सिक्योरिटी गार्ड को मार-मारकर कान का पर्दा फाड़ दिया।
अब एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोजित के एक बैचमेट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि वह हर रोज शाम को कॉलेज के यूनियन रूम में बैठकर शराब पीता था। उसने यूनियन रूम को बार बना दिया था और उसकी इन हरकतों के आगे कोई चू तक नहीं कर पाता था, क्योंकि सब उससे डरते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।