Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Gang Rape Case: प्री-प्लांड था लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, सुरक्षा गार्ड भी शामिल; SIT के चौंकाने वाले खुलासे

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:51 PM (IST)

    Kolkata law college gang rape कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक बलात्कार मामले में नए खुलासे हुए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से तीन ने पहले से ही हमले की योजना बनाई थी और उनका छात्राओं के यौन उत्पीड़न का इतिहास रहा है। मुख्य आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता मनोजित मिश्रा प्रभावशाली रहा है उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    Kolkata law college gang rape: कोलकाता गैंगरेप केस में आरोपी पर कई खुलासे हुए। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, कोलकाता। कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन ने पहले से ही इस हमले की योजना बना रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी पहले भी करते रहे हैं यौन उत्पीड़न

    इस घटना की जांच कर रहे नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों ने यह भी पाया कि तीनों आरोपियों मनोजीत मिश्रा, प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद का कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का इतिहास रहा है।

    गार्ड भी आरोपी, मोबाइल से करते थे रिकॉर्डिंग

    पुलिस ने बताया कि मामले में चौथा आरोपी कॉलेज का सुरक्षा गार्ड है। अधिकारी के अनुसार, तीनों अपने मोबाइल फोन पर इस तरह की घटनाओं को रिकॉर्ड करते थे और बाद में फुटेज का इस्तेमाल पीड़िताओं को ब्लैकमेल करने के लिए करते थे।

    कोलकाता के साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच में पता चला है कि आरोपितों ने मुंह बंद करने के लिए सुरक्षा गार्ड का फोन छीन लिया था। पुलिस ने 17 छात्रों की सूची तैयार की है, जो दोपहर बाद घटना के दिन कालेज में उपस्थित थे। इन छात्रों से पूछताछ की जाएगी।

    छेड़छाड़, उत्पीड़न, मारपीट का पुराना इतिहास

    सूत्रों के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपित तृणमूल कार्यकर्ता मनोजित मिश्रा शुरू से ही काफी प्रभावशाली रहा है। गत अप्रैल में पुलिस को पीटने के मामले में उसे आसानी से जमानत भी मिल गई थी। पुलिस के पास उसके खिलाफ छेड़छाड़, उत्पीड़न, मारपीट और यहां तक ​​कि जबरन वसूली की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।

    लड़कियों के निजी पलों को करता था रिकॉर्ड

    कॉलेज सूत्रों के मुताबिक 'मैंगो' के नाम से भी जाने जाने वाले मनोजित का महिलाओं के निजी पलों को रिकॉर्ड करने, उनकी तस्वीरों को मार्फ करने और उन्हें मनोरंजन और उपहास के लिए वाट्सएप ग्रुप में साझा करने का लंबा इतिहास रहा है।

    यह भी पढ़ें- घसीटकर गार्ड रूम में ले गए, हॉकी स्टिक से मारा... कोलकाता गैंगरेप केस में CCTV ने खोली हैवानों की करतूत; पुलिस के हाथ लगे कई सबूत

    comedy show banner
    comedy show banner