Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला तस्करी की CBI जांच रोकने को SC पहुंची ममता सरकार, सालिसिटर जनरल के दावे पर क्या बोली राज्य सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 09:34 PM (IST)

    केंद्र सरकार के सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुरुवार को दावा किया है कि बंगाल सरकार ने कोयला तस्करी मामले की सीबीआइ जांच रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है । मेहता ने दलील दी कि इस मामले को रफा-दफा नहीं किया जा सकता क्योंकि इस मामले में केंद्र-राज्य विवाद का कोई मामला शामिल नहीं है ।

    Hero Image
    बंगाल सरकार ने कोयला तस्करी मामले की सीबीआइ जांच रोकने के लिए किया सुप्रीम कोर्ट का रुख।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्र सरकार के सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुरुवार को दावा किया है कि बंगाल सरकार ने कोयला तस्करी मामले की सीबीआइ जांच रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है।

    सिब्बल ने क्या कहा?

    इसके जवाब में बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ इस संवैधानिक सवाल के साथ पेश हुई है कि सीबीआइ जांच की इजाजत वापस लेने के बाद क्या केंद्रीय जांच एजेंसी के पास किसी मामले की जांच का अधिकार है या नहीं, जांच शुरू करने के लिए एफआइआर दर्ज कर सकती है या नहीं। इससे संघीय ढांचे और केंद्र-राज्य अधिकारों का सवाल जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिब्बल ने कहा कि कानूनी तौर पर अनुमति को वापस लेने के बाद सीबीआइ एफआइआर दर्ज नहीं कर सकती। लेकिन सीबीआइ ने एक के बाद एक मामले में एफआइआर दर्ज की है।

    सीबीआइ एक स्वतंत्र एजेंसीः मेहता

    वहीं, मेहता ने दलील दी कि इस मामले को रफा-दफा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इस मामले में केंद्र-राज्य विवाद का कोई मामला शामिल नहीं है। सीबीआइ एक स्वतंत्र एजेंसी है। केंद्र सरकार सीबीआइ जांच की निगरानी नहीं करती। केंद्रीय सतर्कता आयोग समग्र रूप से सीबीआइ की देखरेख करता है। इसलिए सीबीआइ और केंद्र सरकार एक नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः ED Action: कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर्स के खिलाफ ED की कार्रवाई, धोखाधड़ी के मामले में 67.23 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

    केंद्र के इस आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा कि इस मामले के अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी।

    यह भी पढ़ेंः Scam In West Bengal: बंगाल बना भ्रष्टाचार का मुख्य केंद्र! TMC के एक दर्जन से अधिक नेता-मंत्री गए सलाखों के पीछे