बंगाल में 50 हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस, 1 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद
कोलकाता में आयोजित वार्षिक बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज बंगाल का मतलब है ऊंची दृष्टि महान महत्वाकांक्षा कुशल कार्यान्वयन। ममता दीदी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब है व्यापार है। निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस दशक के अंत यानी 2030 तक बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये के नए निवेश की बुधवार को बड़ी घोषणा की।
कोलकाता में आयोजित वार्षिक बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में अंबानी ने कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।
50,000 करोड़ रुपये का निवेश
उन्होंने कहा कि बंगाल में निवेश करने का यह सबसे अच्छा समय है। रिलायंस ने पिछले एक दशक में बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दशक के अंत तक यानी अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा। कुल मिलाकर यह एक लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। हमारा निवेश डिजिटल सेवाओं, हरित ऊर्जा और खुदरा सहित कई क्षेत्रों में फैला होगा।
अंबानी ने राज्य में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और बंगाल के कारोबारी परिदृश्य को बदलने में इसकी भूमिका का उल्लेख किया। अंबानी ने इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की।
ग्लोबल बिजनेस समिट में हुए शामिल
- उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां आठवें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में शामिल होने का मौका मिला है। आज बंगाल का मतलब है ऊंची दृष्टि, महान महत्वाकांक्षा, कुशल कार्यान्वयन। ममता दीदी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब व्यापार है।
- उन्होंने आगे कहा कि जियो ग्रामीण बंगाल को बदल रहा है। जियो बंगाल में फाइबर लैंडिंग स्टेशन बना रहा है। जियो भारत में दुनिया का सबसे अच्छा एआई केंद्र बना रहा है। बंगाल में एआई डेटा सेंटर बनाया जाएगा। जियो एआइ इंफ्रास्ट्रक्चर बंगाल के प्रवासियों को आकर्षित करेगा।
1700 स्टोर खोले जाएंगे
उन्होंने कहा कि हम बंगाल के शहरों में 1700 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। रिलायंस बंगाल के कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बंगाल के हस्तशिल्प उत्पादों को पेरिस, लंदन, न्यूयॉर्क में निर्यात करने की उम्मीद कर रहे हैं। हम बंगाल में हरित ऊर्जा विकास में योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रिलायंस फाउंडेशन बंगाल सरकार के साथ मिलकर कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर का भी जीर्णोद्धार करा रहा है।
यह भी पढ़ें: गुटखा खाने वाले हो जाएं सावधान! पब्लिक प्लेस पर थूका तो लगेगा भारी जुर्माना, इस राज्य में कानून लाने जा रही सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।