Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scam In West Bengal: बंगाल बना भ्रष्टाचार का मुख्य केंद्र! TMC के एक दर्जन से अधिक नेता-मंत्री गए सलाखों के पीछे

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 04:37 PM (IST)

    बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला कोयला तस्करी मामला नगर पालिका नियुक्ति घोटाला व राशन वितरण घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेता मंत्री सलाखों के पीछे हैं। इनमें पूर्व मंत्री व विधायक पार्थ चटर्जी विधायक अनुब्रत मंडल विधायक मानिक भट्टाचार्य विधायक जिबनकृष्ण साहा प्रमुख हैं। इस कड़ी में अब वर्तमान वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम जुड़ गया है।

    Hero Image
    टीएमसी नेताओं पर कसा ईडी का शिकंजा।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है। वहीं, भ्रष्टाचार के मामलों में तृणमूल के एक दर्जन से अधिक नेता-मंत्री सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला तस्करी मामला, नगर पालिका नियुक्ति घोटाला में कई पूर्व मंत्री, विधायक गिरफ्तार हो चुके हैं। इस सिलसिले में नया नाम वर्तमान वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ज्योतिप्रिय को बाकिबुर के सामने बैठाकर कर सकती है पूछताछ

    ईडी ने उन्हें कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलएल) मामले में 18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने इससे पहले मंत्री के एक विश्वासपात्र कारोबारी बाकिबुर रहमान को गिरफ्तार किया था, जिसकी रिमांड इस सप्ताह खत्म होने वाली है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी मामले में घटनाक्रमों के बारे में दोनों का बयान जानने के लिए उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

    टीएमसी के एक दर्जन से अधिक नेता हुए गिरफ्तार

    मालूम हो कि बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला तस्करी मामला, नगर पालिका नियुक्ति घोटाला, व राशन वितरण घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेता मंत्री सलाखों के पीछे हैं। इनमें पूर्व मंत्री व विधायक पार्थ चटर्जी, विधायक अनुब्रत मंडल, विधायक मानिक भट्टाचार्य, विधायक जिबनकृष्ण साहा प्रमुख हैं।  

    यह भी पढ़ेंः Rationing Distribution Case: राशन वितरण घोटाला मामले में ED ने ज्योतिप्रिय मल्लिक पर कसा शिकंजा, किया गिरफ्तार

    बड़ी साजिश का हुआ हूं शिकारः मल्लिक

    मालूम हो कि केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार को मल्लिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी। कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद मल्लिक ने कहा कि मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं। यह सब नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी व भाजपा का करा धरा है।

    स्थानीय अदालत में किया जाएगा पेश

    अधिकारियों ने कहा कि मल्लिक को तड़के साढ़े तीन बजे कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित साल्टलेक में उनके आवास से यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय लाया गया। मल्लिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। मल्लिक मधुमेह के रोगी हैं और उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हैं। उन्हें कोलकाता के दक्षिणी भाग में जोका के एक ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है।

    सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर किया कटाक्ष

    वहीं, दूसरी ओर सुवेंदु अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता को अब मंत्रिमंडल की बैठक व विधानसभा का अधिवेशन जेल में ही बुलाना पड़ेगा। 

    यह भी पढ़ेंः West Bengal: राशन वितरण घोटाला मामले में ED की कार्रवाई, वन मंत्री के आवास समेत 8 जगहों पर तलाशी जारी