Valentine's Day पर बजरंग दल की धमकी के बाद TMC का फैसला, 'कपल प्रोटेक्शन स्क्वाड' बनाने का एलान
टीएमसी ने बंगाल में कपल प्रोटेक्शन स्क्वाड बनाने का फैसला किया है। हाल के दिनों में बजरंग दल ने धमकी देते हुए एक निर्देश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है। इस निर्देश के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने कपल्स को किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने की लिए एक सुरक्षा स्क्वाड गठित करने की घोषणा कर दी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कपल्स को परेशान करने से बचाने के लिए एक 'कपल प्रोटेक्शन स्क्वाड' बनाने की घोषणा की है। बजरंग दल ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
दरअसल, बजरंग दल का ये मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस निर्देश के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने कपल्स को किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने की लिए एक सुरक्षा स्क्वाड गठित करने की घोषणा कर दी।
TMC के आईटी सेल ने क्या कहा?
जानकारी दें कि टीएमसी के आईटी सेल के नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा कि अगर बजरंग दल या किसी अन्य भाजपा से संबद्ध संगठन ने किसी भी कपल को परेशान करने की कोशिश की, तो हमारी आईटी विंग उनका समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बंगाल में इस तरह की चीजें स्वीकार्य नहीं होंगी। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हर किसी को अपनी पसंद का अधिकार है।
इसके साथ ही नागरकटा के तृणमूल नेता गोविंद लामा ने कहा कि हम किसी को भी हमला या अत्याचार नहीं करने देंगे। इंटरनेट मीडिया पर हम धमकी भरे पत्रों को सर्कुलेट होते देख रहे हैं, लेकिन हम ऐसे कदमों का समर्थन नहीं करेंगे।
टीएमसी ने कपल्स की मदद का भरोसा दिया
टीएमसी नेता ने कहा कि अगर किसी को मदद की जरूरत है, तो वे हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम उन्हें धमकी देने की अनुमति नहीं देंगे। इसके लिए हमारे सदस्य सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा, पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीरों का सम्मान भी किया जाएगा।
बजरंग दल ने पहले ही जारी किया निर्देश
गौरतलब है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल तस्वीर में वेलेंटाइन डे पर सार्वजनिक रूप से घूम रहे जोड़े का विरोध किया गया है। यदि कोई जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में पाया जाता है, तो उनके माता-पिता से चर्चा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उनके विवाह की व्यवस्था की जाएगी।
युवाओं को लेकर बजरंग दल ने क्या कहा?
बजरंग दल द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। अगले चुनावों के बाद, भाजपा सरकार बंगाल में लव जिहाद और एडल्ट्री के खिलाफ सकारात्मक कदम उठाएगी और बंगाली युवाओं के चरित्र में सुधार करेगी।
इन दिशानिर्देशों ने इंटरनेट मीडिया पर जोरदार बहस शुरू कर दी है। इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप मानते हुए कई लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटा RSS, चुनाव से पहले भागवत के दौरे ने बढ़ाई हलचल
यह भी पढ़ें: नंदीग्राम में हत्याओं के मामलों की फिर हो सुनवाई, कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।