बंगाल में तृणमूल पंचायत प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, गोलीबारी में ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल
बंगाल के कूचबिहार में शनिवार को बदमाशों ने टीएमसी के पंचायत प्रधान के बेटे अमर राय की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया है।कूचबिहार पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कूचबिहार। बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान के बेटे अमर राय की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया है।
पुलिस कर रहा जांच
कूचबिहार पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।
गोली लगने से अमर की मौके पर ही मौत हो गई
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर पंचायत प्रधान के बेटे अमर अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ी में कूचबिहार-2 ब्लॉक के बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी और अमर को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से अमर की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलीबारी के बाद वे मौके से फरार हो गए अपराधी
गाड़ी के ड्राइवर को भी गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर हेलमेट पहने हुए थे और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। गोलीबारी के बाद वे मौके से फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।