Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Suicide Case: कुछ साल पहले हुई शादी, फिर दंपती के बीच बढ़ा तनाव और खत्म हो गई दो जिंदगी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 04:44 PM (IST)

    हरिदेवपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदखुशी कर ली। पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से कई बार वार किए और फिर जहर खा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस द्वारा एकत्र की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने संभवतः अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि वह इस शादी से बाहर निकलना चाहता था।

    Hero Image
    हरिदेवपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की जान ले ली।(फोटो सोर्स: जागरण)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके हरिदेवपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की जान ले ली। उसने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से कई बार वार किए और फिर जहर खा लिया। घटना रविवार देर रात की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सरकारी एमआर बांगुर अस्पताल ले गई। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर 24 परगना जिले की रहने वाली थी कृष्णा दास

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस द्वारा एकत्र की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने संभवतः अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि वह इस शादी से बाहर निकलना चाहता था। पति सुवेंदु दास (32) आटो रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका कमाता था। उसकी पत्नी कृष्णा दास (22) मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर की रहने वाली थीं।

    कृष्णा के परिवार ने शादी को नहीं किया स्वीकार

    स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि मृतक जोड़े की शादी कुछ साल पहले हुई थी। हालांकि, कृष्णा के परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया जिससे उनके बीच अक्सर तनाव पैदा होता रहा। हाल ही में, कृष्णा ने एक अदालत में तलाक का मुकदमा दायर किया, जिससे दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया।

    यह भी पढ़ें: West Bengal: फर्जी पासपोर्ट गिरोह मामले में CBI का दावा- आरोपियों ने जाली पहचान पत्रों का किया इस्तेमाल