Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal News: कहां गया पालिका भर्ती घोटाले का पैसा, ED लगा रही पता; कई नेताओं के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए बरामद

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 06:01 PM (IST)

    ईडी ने शुक्रवार को बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के दो घरों और कार्यालयों टीएमसी विधायक तापस राय के घर और कार्यालय पर छापेमारी की थी। इसके अलावा उत्तर दमदम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के घर की भी तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान केंद्रीय एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं।

    Hero Image
    बंगाल के पालिका भर्ती घोटाले में कई नेताओं के घर से ईडी ने महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए।(फोटो सोर्स: जागरण)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी ने बंगाल के पालिका भर्ती घोटाले में कई नेताओं, मंत्रियों और नगर निगम के इंजीनियरों के घरों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक वे संपत्ति की जानकारी देखेंगे और पता लगाएंगे कि भ्रष्टाचार का पैसा कहां गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने राशन घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री व वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

    सुबोध चक्रवर्ती के घर की ली गई तलाशी

    ईडी ने शुक्रवार को राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के दो घरों और कार्यालयों, टीएमसी विधायक तापस राय के घर और कार्यालय पर छापेमारी की थी। इसके अलावा उत्तर दमदम नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के घर की भी तलाशी ली गई थी।

    तलाशी के दौरान केंद्रीय एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं। तीनों लोगों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई है। मोबाइल फोन, लैपटॉप और विभिन्न दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

    सहायक इंजीनियर के घर से 14 लाख रुपये किए गए जब्त

    ईडी ने बताया कि इससे पहले कमरहाटी नगर पालिका के बागुईआटी में एक सहायक इंजीनियर के घर से 14 लाख रुपये और ढाई किलोग्राम सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए थे, जिसकी मौजूदा बाजार कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये है। इसके अलावा सहायक अभियंता के घर से कई करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है।

    यह भी पढ़ें: संदेशखाली में ईडी टीम पर हमला मामले में दो और गिरफ्तार, तृणमूल नेता अब भी फरार