Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अमेरिका के पास समंदर में भूकंप के तेज झटके, 7.5 तीव्रता से कांप गया ड्रेक पैसेज; सुनामी की वॉर्निंग जारी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:11 AM (IST)

    अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक ड्रेक पैसेज क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। पहले तीव्रता 8 मापी गई थी। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने ड्रेक पैसेज भूकंप के बाद चेतावनी जारी की गई है। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप की गहराई 10.8 किलोमीटर थी। फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

    Hero Image
    अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने ड्रेक पैसेज भूकंप के बाद कोई चेतावनी जारी नहीं की।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अमेरिका के ड्रेक पैसेज इलाके में जोरदार भूकंप आया। शुरूआत में भूकंप की तीव्रता 8 बताई जा रही है। हालांकि बाद में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी तीव्रता 7.5 कर दी गई।

    इस जोरदार भूकंप के बाद सुनामी की वॉर्निंग जारी कर दी गई है। यूएसजीएस के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप 10.8 किलोमीटर की गहराई पर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने ड्रेक पैसेज भूकंप के बाद कोई चेतावनी जारी नहीं की, लेकिन प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने चिली के लिए संक्षिप्त चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया कि ड्रेक पैसेज में आए भूकंप से अगले तीन घंटों के भीतर चिली के कुछ तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।

    यह भी पढ़ें: 'वे टैरिफ के महाराज हैं', ट्रंप के व्यापार सलाहकार ने रूसी तेल खरीद पर भारत को लेकर क्यों कहा ऐसा?