Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 मिलियन बैरल तेल की डील, वेनेजुएला से 5.2 अरब डॉलर का क्रूड लेगा अमेरिका: ट्रंप

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 11:44 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका वेनेजुएला से 50 मिलियन बैरल कच्चा तेल खरीदेगा, जिसकी कीमत 5.2 अरब डॉलर है। वेनेजुएला की सीमित भंडार ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। (फाइल)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला ने अमेरिका को 50 मिलियन बैरल कच्चा तेल देने की पेशकश की है, जिसकी कीमत करीब 5.2 अरब डॉलर है और अमेरिका ने इस सौदे को स्वीकार कर लिया है।

    ट्रंप ने बताया कि वेनेजुएला के पास तेल भंडारण की क्षमता सीमित हो गई थी, जिसके चलते उसे तत्काल प्रोसेसिंग के लिए यह तेल देना पड़ा। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार के साथ अमेरिका के रिश्ते बेहतर हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है।

    उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के तेल की पहली खेप करीब 50 करोड़ डालर में बेची है। इस बिक्री से प्राप्त राशि अमेरिका के नियंत्रण वाले बैंक खातों में रखी गई है। ट्रंप ने दोहराया कि अमेरिका की बड़ी तेल कंपनियां वेनेजुएला के जर्जर तेल बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए अरबों डॉलर का निवेश करेंगी, जिससे वहां उत्पादन बढ़ाया जा सकेगा।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)