Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: चंद सेकेंड में आग के गोले में बदल गया F-35 फाइटर जेट, बाल-बाल बची पायलट की जान

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 02:16 PM (IST)

    America F 35 fighter Jet crash अमेरिका के अलास्का के एइलसन एयर फोर्स बेस पर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एफ 35 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से जमीन पर गिरने के बाद आसमान में आग का गुबार उठता है। गनीमत रही कि पायलट सुरक्षित है।

    Hero Image
    F-35 fighter Jet crash: अमेरिका में हादसे का शिकार बन गया F-35 लड़ाकू विमान।(फोटो सोर्स: The Specter Inder एक्स हैंडल)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। America F-35 fighter Jet crash। दुनिया की सबसे खतरनाक और महंगी लड़ाकू विमान F-35 दुर्घटना का शिकार बन गया।  मंगलवार को अलास्का के एइलसन एयर फोर्स बेस पर प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान अमेरिकी वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से जमीन पर गिरने के बाद आसमान में आग का गुबार उठता है।

    बाल-बाल बची पायलट की जान 

    समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 354वीं फाइटर विंग के कमांडर, अमेरिकी वायुसेना के कर्नल पॉल टाउनसेंड ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पायलट को "तकनीकी खराबी" का अनुभव हुआ, जिसके बाद वह विमान से बाहर निकल गए। पायलट सुरक्षित है और उसे बैसेट आर्मी अस्पताल ले जाया गया है।

    पहले भी हादसे का शिकार बन चुका है F-35 विमान

    यह पहली घटना नहीं है जब अमेरिका में F-35 विमान बीच हवा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। मई 2024 में टेक्सास से लॉस एंजिल्स के पास एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस जा रहा F-35 फाइटर जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब पायलट न्यू मैक्सिको में ईंधन भरने के लिए रुका था।

    पायलट को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाया गया था। साउथ कैरोलिना में सितंबर 2023 में भी यह लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में लिंग परिवर्तन पर लगा बैन, आखिर Trump ने क्यों लिया ये फैसला; बताई वजह

    comedy show banner
    comedy show banner