Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी, पुतिन और चिनफिंग की तिकड़ी देख जला अमेरिका, कैलिफोर्निया के गवर्नर बोले- ट्रंप गार्ड भेज रहे हैं

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने एससीओ शिखर सम्मेलन का एक वीडियो साझा करके अमेरिकी राष्ट्रपति पर कटाक्ष किया जिसमें पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग शामिल थे। वीडियो में तीनों नेताओं को हंसते हुए दिखाया गया है। ट्रंप ने शिकागो और न्यूयॉर्क में नेशनल गार्ड भेजने की योजना बनाई थी जिसकी डेमोक्रेट्स ने आलोचना की थी। न्यूसम ने ट्रंप पर हमला तेज कर दिया है।

    Hero Image
    एससीओ समिट के दौरान बातचीत करते पीएम मोदी, पुतिन और चिनफिंग।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग के बीच बातचीत का एक वीडियो साझा करके अमेरिकी राष्ट्रपति पर कटाक्ष किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेमोक्रेट न्यूसम ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट किया, "लेकिन डरें नहीं, ट्रम्प शिकागो में गार्ड भेज रहे हैं।" वीडियो में दिखाया गया है कि चीनी शहर तियानजिन में शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन एक-दूसरे का हाथ थामे चिनफिंग की ओर प्रसन्नतापूर्वक बढ़ रहे हैं।

    क्यों हो रही ट्रंप की आलोचना

    वीडियो में तीनों नेताओं को कंधे से कंधा मिलाकर हंसते हुए भी दिखाया गया है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि वह देश के तीसरे सबसे बड़े शहर शिकागो और न्यूयॉर्क में नेशनल गार्ड कर्मियों को तैनात करने की योजना बना रहे हैं, जिस पर डेमोक्रेट्स ने तीखी आलोचना की थी।

    उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हम अपने शहरों को बहुत-बहुत सुरक्षित बनाने जा रहे हैं।" उन्होंने वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड की तैनाती का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शिकागो हमारा अगला पड़ाव होगा, और उसके बाद हम न्यूयॉर्क में मदद करेंगे।"

    न्यूसम का ट्रंप पर हमला

    2028 में व्हाइट हाउस के लिए उम्मीदवार न्यूसम ने ट्रंप पर तब से हमला तेज कर दिया है, जब से रिपब्लिकन नेता ने आव्रजन प्रवर्तन छापों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए लॉस एंजिल्स में लगभग 5,000 सैनिकों को विवादास्पद रूप से भेजने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'आप तालियां इसलिए बजा रहे हैं क्योंकि...', जापान और चीन दौरे का जिक्र कर ऐसा क्या बोले PM मोदी कि खूब लगे ठहाके

    comedy show banner