'मेरे फैसले से भारत-अमेरिका में आई कड़वाहट...', 50% टैरिफ थोपने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को हो रहा पछतावा?
Donald Trump Tariff डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि टैरिफ लगाने से भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है। रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर यह टैरिफ लगाया गया। ट्रंप के इस कदम से भारत में अमेरिका का विरोध होने लगा है और ट्रेड डील पर सहमति नहीं बन पा रही है।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार यह बात कबूल ली है कि टैरिफ (Trump Tariffs) लगाने की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बुरा असर पड़ा है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ लगान से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है।
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "भारत उनका (रूस) सबसे बड़ा ग्राहक है। मैंने रूस से तेल खरीदने के कारण ही भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। यह करना आसान नहीं था।"
टैरिफ पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप के टारफ लगाने के बाद भारत में भी अमेरिका का काफी विरोध होने लगा है। ट्रंप के अनुसार,
यह (टैरिफ) बहुत बड़ी बात है और इससे भारत के साथ तनाव पैदा हुआ है।
🚨🇮🇳🇺🇸 Trump says imposing 50% tariff on India "was not an easy thing to do" and admits it caused rift with India pic.twitter.com/8rKvQms0T9
— Sputnik India (@Sputnik_India) September 12, 2025
ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। अमेरिका की शर्त है कि अगर भारत खेती और डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी कंपिनयों के लिए खोलेगा, तभी टैरिफ कम होगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच हर साल का द्विपक्षीय व्यापार 190 बिलियन डॉलर है।
भारत पर लगा 50 प्रतिशत का टैरिफ
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया था। मंगलवार को ट्रंप ने ट्रेड डील पर बात करने को लेकर कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने पर विचार कर रहे हैं। दोनों देशों में जल्द ही ट्रेड डील साइन हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।