Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीयों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप, ड्रीमर्स के लिए भी योजना लाने पर कर रहे विचार

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 09 Dec 2024 05:54 PM (IST)

    Donald Trump on US visa ट्रंप ने एक बार फिर अवैध तरीके से अमेरिका रह रहे लोगों को बाहर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ये जरूरी है क्योंकि उन लोगों के साथ गलत हो रहा है जो पिछले 10 वर्षों से अमेरिका आने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वो अमेरिका आने के तरीके को आसान बनाने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Donald Trump on US visa ट्रंप ने अमेरिका में प्रवेश को आसान बनाने की कही बात। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पद संभालने के बाद वह वैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश को आसान बना देंगे। उनके इस कदम से भारतीयों को लाभ होगा, क्योंकि अधिकतर भारतीय वैध तरीके से ही अमेरिका में प्रवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध अप्रवासियों को बाहर करेंगे ट्रंप

    जब ट्रंप से पूछा गया क्या आप हर किसी को बाहर कर देंगे, तो उन्होंने कहा कि यह करना होगा। आपके पास नियम, विनियम और कानून हैं। सबसे गलत उन लोगों के साथ हुआ जो पिछले 10 वर्षों से अमेरिका आने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम इसे आसान बनाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें आसान टेस्ट पास करना होगा। वह यह बताने में सक्षम हों कि स्टेच्यू आफ लिबर्टी क्या है। अमेरिका के बारे में उन्हें थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए और हमारे देश से प्यार करते हों।

    अवैध रह रहे लोग अमेरिका के लिए खतरनाकः ट्रंप

    उनसे जब पूछा गया कि जो भी अवैध रूप से यहां रह रहे हैं उन सभी को निर्वासित करना क्या यथार्थवादी होगा। उन्होंने कहा कि आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। वह सबसे पहले अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपराधियों को बाहर निकालेंगे। ये सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और बेहद खतरनाक हैं। वह आपके और आपके परिवार के आसपास घूम रहे हैं।

    हालांकि, उन्होंने कहा कि ड्रीमर्स (वे बच्चे जो बिना डाक्यूमेंट के अमेरिका लाए गए) के बारे में वह बाद में सोचेंगे। हम उनके लिए कुछ करने की सोच रहे हैं, क्योंकि वे काफी कम उम्र में यहां आए थे। अब उनमें से कई अपनी आधी जिंदगी गुजार चुके हैं। यहां तक कि अब वह अपने देश की भाषा भी ठीक से नहीं बोल पाते हैं। मैं डेमोक्रेट के साथ मिलकर उनके लिए कुछ करूंगा।

    कनाडा और मैक्सिको पर भारी शुल्क लगाने की धमकी

    ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर कनाडा और मैक्सिको ने अपने क्षेत्र से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के प्रवाह को नहीं रोका तो वह उनपर भारी शुल्क लगाएंगे। साथ ही कहा कि कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका क्रमश: 100 अरब डालर और 300 अरब डालर की सब्सिडी दे रहा है। अगर ऐसा है तो बेहतर होगा कि दोनों देश अमेरिका का हिस्सा बन जाएं।