Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोल्ड पर नहीं लगेगा टैरिफ...', भारत और रूस से तल्खी के बीच ट्रंप ने दी 'गुड न्यूज'

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:14 AM (IST)

    Gold Exempted from Tariff List अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील समेत कई देशों पर 50% टैरिफ लगाने का फरमान सुनाया था जिससे सोने के आयात पर सस्पेंस था। अब ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि गोल्ड को टैरिफ वॉर से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। अब सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर बड़ा एलान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत और ब्राजील समेत कई देशों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का फरमान सुनाया था। ट्रंप के आदेश के बाद से ही सोने के आयात (Gold Imports) पर सस्पेंस बना था। वहीं, ट्रंप ने साफ कर दिया है कि गोल्ड को टैरिफ वॉर से बाहर रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा।

    सोने पर टैरिफ का था अनुमान

    पिछले एक हफ्ते से कयास लगाए जा रहे थे कि सोने पर टैरिफ लगेगा या नहीं। कस्टम और सीमा सुरक्षा विभाग ने भी सोने पर भारी टैरिफ लगने का अंदेशा जताया था। सोने पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगने की अफवाहों से इसकी कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा था।

    ट्रंप ने दी राहत की खबर

    हालांकि, ट्रंप ने खुद पोस्ट शेयर करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा।" ट्रंप ने इससे ज्यादा अन्य कोई भी जानकारी साझा नहीं की। ट्रंप की इस पोस्ट के बाद अब सोने की कीमतों में कमी आ सकती है।

    बता दें कि ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए भारत समेत कई देशों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। भारत, रूस और ब्राजील जैसे कई देशों से तनातनी के बीच ट्रंप ने राहत की खबर दी है।

    यह भी पढ़ें- 'पुतिन मुझसे पंगा नहीं लेंगे...', रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के पहले डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा?