Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबसे ज्यादा खतरनाक अखबार...', न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 बिलियन डॉलर का मानहानि केस क्यों करने जा रहे हैं ट्रंप?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) पर 15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है। ट्रंप का आरोप है कि NYT रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी का मुखपत्र है और दशकों से उनके खिलाफ झूठे अभियान चला रहा है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अखबार पर गलत खबरें फैलाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी समाचार चैनल द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times - NYT) के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी है। ट्रंप ने NYT पर 15 बिलियन डॉलर (लगभग 1.321 लाख करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। ट्रंप का कहना है कि NYT रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी का वर्चुअल माउथपीस है और दशकों से ट्रंप के खिलाफ झूठे अभियान चला रहा है।

    ट्रंप का फूटा गुस्सा

    डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आज द न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है। ये अमेरिका के सबसे घटिया अखबारों में से एक है, जो अब रेडिकल डेमोक्रैट पार्टी का वर्चुअल माउथपीस बन गया है।"

    डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार,

    NYT ने मेरे, मेरे परिवार, बिजनेस, MAGA (Make America Great Again) अभियान और पूरे देश के खिलाफ अनगिनत गलत खबरें फैलाई हैं।

    NYT पर पहले भी लगे आरोप

    ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने पहले ही अखबार पर कमला हैरिस को समर्थन देने का आरोप लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रैट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की तस्वीर अक्सर अखबार के पहले पन्ने पर छपती थी, जिसपर रिपब्लिकन पार्टी ने सवाल खड़े करते हुए इसे अब तक का सबसे बड़ा अवैध अभियान बताया था।

    फ्लोरिडा में दायर करेंगे केस

    ट्रंप ने अपनी पोस्ट में NYT के अलावा एबीसी, डिज्नी, 60 मिनट, सीबीएस जैसे कई समाचार संस्थानों पर झूठी और गलत खबरें दिखाने का आरोप लगाया है। ट्रंप का कहना है कि यह सभी चैनल लंबे समय से उनके उनके खिलाफ प्रोपोगेंडा चला रहे हैं, जो अस्वीकार्य और अवैध है। ट्रंप ने फ्लोरिडा में यह मुकदमा दर्ज करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'हमने दूसरी बार हमला किया...', डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के जहाज पर क्यों दिया स्ट्राइक का आदेश?