Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के लिए आत्मघाती है ट्रंप की टैरिफ नीति, अर्थशास्त्री बोले- इनका विफल होना तय

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:35 PM (IST)

    प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ की आलोचना की और इसे भारत पर दबाव बनाने की खराब रणनीति बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ अमेरिकी हितों के लिए आत्मघाती हैं और उनकी नीतियां विफल होनी तय हैं। सैक्स ने भारतीय कूटनीतिक प्रतिक्रिया की सराहना की और कहा कि भारत ने बिल्कुल सही किया है।

    Hero Image
    ट्रंप के टैरिफ भारत के लिए आत्मघाती (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेफ्री सैक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ की कड़ी आलोचना की और इसे भारत पर दबाव बनाने की खराब रणनीति बताया।

    उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ काफी विचित्र हैं और अमेरिकी हितों के लिए बेहद आत्मघाती साबित होने जा रहे हैं। ट्रंप की नीतियों का विफल होना तय है। साथ ही उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर भारत की कूटनीतिक प्रतिक्रिया की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-अमेरिका रिश्तों को गहरा झटका

    एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत करने की दिशा में चल रहे प्रयासों पर ट्रंप प्रशासन ने पानी फेर दिया है। मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि अमेरिका पर भरोसा करने लायक नहीं है। आर्थिक और वैश्विक राजनीति के नजरिये से देखें तो ट्रंप की नीतियां विफल होनी तय हैं। विश्व राजनीति में वे अमेरिका को अलग-थलग कर देंगे। उनके इस रवैये से ब्रिक्स और अन्य समूह मजबूत होंगे।

    भारत की कूटनीतिक जीत

    अमेरिकी टैरिफ के संदर्भ में उन्होंने भारतीय कूटनीतिक प्रतिक्रिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने बिल्कुल सही किया है। कोई नाटकीय प्रतिक्रिया नहीं दी और बहुत ज्यादा निंदा भी नहीं की। निजी तौर पर मैं भी वही करता, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। वह राष्ट्रपति शी चिनफिंग, पुतिन और राष्ट्रपति लूला से मिल रहे हैं।

    ट्रंप प्रशासन की अक्षमता उजागर

    उन्होंने ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि अमेरिकी सरकार की अक्षमता का यह चौंकाने वाला स्तर है। मुझे हैरानी है कि ये इस स्तर तक पहुंच गया है। अदालत में ट्रंप टैरिफ को लग सकता है झटका

    प्रोफेसर सैक्स ने कहा कि अमेरिकी अपीलीय अदालत में ट्रंप टैरिफ के खिलाफ मामला चल रहा है, जिसके मुताबिक ट्रंप ने ये टैरिफ लगाकर कानून का उल्लंघन किया है। ऐसे में काफी हद तक संभावना है कि अदालत पूरे के पूरे टैरिफ को ही असंवैधानिक घोषित कर दे।

    अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए घातक है टैरिफ

    अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ घातक हैं। ये अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। इससे अमेरिका में हमारी राजनीतिक प्रणाली को खतरा पैदा हो सकता है। ट्रंप को ब्रिक्स से नफरत है, लेकिन क्यों

    उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के पास ताकत है कि वह अमेरिका से कह सकता है कि आप दुनिया नहीं चलाते हैं। दुनिया बहुध्रुवीय है और हम आपसे सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन हम ये नहीं चाहते कि आप दुनिया चलाएं। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने इसे स्पष्ट कर दिया है।

    हैंडशेक में दिखाई ताकत, बातचीत के बाद क्यों टूटा ट्रंप का आत्मविश्वास? जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा