Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में डाउन हुई X की सर्विस, लॉगिन और पोस्टिंग में आई समस्या; 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 08:04 AM (IST)

    Elon Musk X Down एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) शनिवार को अमेरिका में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया। Downdetector.com के अनुसार शाम 0607 बजे से एक्स डाउन था और लगभग 6700 लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज की। डाउनडिटेक्टर के ये नंबर यूजर्स द्वारा दर्ज की गई शिकायतों पर आधारित हैं लेकिन वास्तविक आंकड़े इससे अधिक हो सकते हैं।

    Hero Image
    एलन मस्क का एक्स हुआ डाउन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Elon Musk X Outage) शनिवार को कई अमेरिकी यूजर्स के लिए डाउन हो गया था। यह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार अमेरिका की कई लोग चाहकर भी एक्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 हजार से ज्यादा लोगों ने की शिकायत

    Downdetector.com की मानें तो शाम 06:07 बजे से एक्स डाउन हो गया है, लेकिन कुछ ही यूजर्स के लिए। लगभग 6,700 लोगों ने एक्स के डाउन होने की शिकायत दर्ज की है। डाउनडिटेक्टर के ये नंबर यूजर्स के द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर हैं। हालांकि, वास्तविक आंकड़ें इससे भी कई गुना ज्यादा हो सकते हैं।

    पहले भी डाउन हो चुका है एक्स

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इतने बड़े स्तर पर एक्स डाउन हुआ है। इससे पहले मई 2025 में कई देशों में एक्स डाउन हो गया था। वहीं, मार्च में भी एक्स आउटेज देखने को मिला था, जिसके पीछे एलन मस्क ने साइबर अटैक होने का दावा किया था।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।