Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी US के अच्छे दोस्त, बहुत ज्यादा आदेश देना हमेशा...'; अब अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने ट्रंप को सुनाया

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव को लेकर पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत को अलग-थलग करने से अमेरिका को नुकसान होगा। केरी ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक प्रयासों की कमी पर भी निराशा व्यक्त की। उन्होंने विश्वास जताया कि पीएम मोदी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मिलकर इस विवाद को सुलझा लेंगे।

    Hero Image
    अब अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने ट्रंप को सुनाया। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में इस समय तनाव चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। हालांकि, ट्रंप के इस फैसले पर अमेरिका के कई वरिष्ठ लोगों ने चिंता व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत जैसे सहयोगियों को अलग-थलग करने की चिंता पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी जताई है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि बिना किसी वास्तविक कूटनीतिक प्रयास के अल्टीमेटम देना महानता नहीं दर्शाता। इतना ही नहीं उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच के बीच तनाव को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

    'ये कोई महानता थोड़े है'

    जॉन केरी ने कहा कि हम चिंतित हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच यह टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है। महान राष्ट्र हमेशा लोगों को अल्टीमेटम देकर महानता प्रदर्शित नहीं करते, बल्कि इसके लिए कोई वास्तविक कूटनीतिक प्रयास करते, ताकि आम सहमति बनाने और सामान्य कामकाज के माध्यम से काम किया जा सके।

    'कुछ ज्यादा ही जारी हो रहे हैं आदेश'

    बता दें कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में सेवा दे चुके वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ओबामा शासन के दौरान बातचीत सहयोग और सम्मान के साथ होती थी। लेकिन अब, कुछ ज्यादा ही आदेश, दबाव और धक्का-मुक्की हो रही है।

    भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव

    बता दें कि हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का एलान किया है। अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

    भारत और अमेरिका को सुलझा लेना चाहिए विवाद

    उल्लेखनीय है कि पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि भारत और अमेरिका अपने व्यापार विवाद को सुलझा लेंगे। केरी ने कहा कि पीएम और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मित्र हैं। वहीं, उन्होंने भारत की बातचीत की सराहना की है। 

    यह भी पढ़ें: रूसी जासूस होने का आरोप... मस्क ने कहा था Snake, कौन हैं ट्रंप के भरोसेमंद सर्जियो गोर, जिन्हें भेजा गया भारत?

    यह भी पढ़ें: 'इसको मैं रख लूं क्या?' फीफा विश्व कप ट्रॉफी पर आया ट्रंप का दिल; खास अपील पर इंफेंटिनो ने दिया ये जवाब