Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम साथ बढ़ेंगे', ट्रंप टैरिफ के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री ने जताया भरोसा; भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:30 PM (IST)

    भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अमेरिका सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इसलिए दोनों देशों के रिश्ते मजबूत रहेंगे।

    Hero Image
    ट्रेड और टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिका ने रूस ने तेल खरीदने पर 25% एक्सट्रा टैरिफ लगा दिया है। इसके बावजूद अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भरोसा जताया है कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉक्स बिजनेस को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आखिरकार हम एक साथ आगे बढ़ेंगे।"

    क्यों नहीं हो पाई भारत-अमेरिका की डील?

    उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक दोनों देशों के बीच ट्रेड डील नहीं हो पाई है। बेसेंट ने कहा कि भारत लिबरेशन डे के बाद जल्दी ही टैरिफ को लेकर बातचीत शुरू करने आया था, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। उनका मानना था कि मई या जून तक डील हो जाएगी, लेकिन बातचीत खिंचती चली गई।

    डायमंड से ऑटो पार्ट्स तक... ट्रंप टैरिफ का भारत के Export पर कितना असर? इन सेक्टर्स का नहीं हुआ 'बाल भी बांका'