Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत की अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा असर', US के पूर्व अधिकारी ने निकाली ट्रंप के टैरिफ की हवा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:24 PM (IST)

    सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के रेमंड विकरी का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक चुनौती मानना चाहिए बाधा नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला वैश्विक व्यापार ढांचे से दूर जाने का संकेत है। हालांकि इसके बावजूद भारत की दीर्घकालिक संभावनाएं उज्ज्वल हैं।

    Hero Image
    ट्रंप के लगाए टैरिफ भारत के लिए एक अल्पकालिक चुनौती।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में किए गए 25 प्रतिशत टैरिफ एलान को एक बाधा के बजाय एक अल्पकालिक चुनौती के तौर पर देखना चाहिए।

    यह बात सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआइएस) के वरिष्ठ सहयोगी और अमेरिका के पूर्व सहायक वाणिज्य मंत्री रेमंड विकरी ने शुक्रवार को कही।

    भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत: रेमंड विकरी

    उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला दशकों से वैश्विक व्यापार को सहारा देने वाले बहुपक्षीय व्यापार ढांचे से दूर जाने का संकेत है। हालांकि, इसके बावजूद भारत की दीर्घकालिक संभावनाएं उज्ज्वल बनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया, ''भारत की आर्थिक मजबूती, इसका विशाल बाजार और प्रतिस्पर्धा के प्रति इसका खुलापन इसे आगे बढ़ाता रहेगा।''

    यह भी पढ़ें- भारत-चीन तो कुछ नहीं, ट्रंप का असली गुस्सा ब्राजील पर फूटा; लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ