छोटी से गलती के लिए अमेरिकी जेल में बंद हैं भारतीय मूल के परमजीत सिंह, परिवार की है ये मांग
भारतीय मूल के परमजीत सिंह जो अमेरिका में 30 सालों से रह रहे हैं पिछले एक महीने से सरकारी हिरासत में हैं। परिवार का कहना है कि एक पुरानी घटना के लिए उन्हें हिरासत में रखना गलत है खासकर जब उनकी सेहत खराब है। शिकागो एयरपोर्ट पर उन्हें हिरासत में लिया गया था। वकील का कहना है कि यह गिरफ्तारी अवैध है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के परमजीत सिंह पिछले एक महीने से सरकारी हिरासत में हैं। वह पिछले 30 सालों से अमेरिका के इंडियाना में रह रहे हैं और ग्रीन कार्ड धारक हैं। परिवार का कहना है कि इतनी पुरानी और मामूली गलती के लिए उन्हें इस तरह हिरासत में रखना बिल्कुल गलत है, खासकर तब जब उनकी सेहत पहले से ही खराब है।
परमजीत सिंह शिकागो के ओ हेयर एयरपोर्ट पर 30 जुलाई को भारत से लौटते वक्त हिरासत में लिए गए थे। उनका परिवार बताया है कि सरकार ने एक पुरानी घटना का हवाला दिया, जब उन्होंने बिना पैसे डाले पब्लिक फोन का इस्तेमाल किया था।
पहले ही काट चुके हैं सजा?
यह एक छोटा-सा अपराध था जिसके लिए वह पहले ही सजा काट चुके हैं और जुर्माना भी भर चुके हैं। उनके वकील लुईस एंजेल्स का कहना है कि यह गिरफ्तारी बिल्कुल अवैध है। उन्होंने कहा, "परमजीत सिंह ने हमेशा कानून का पालन किया है और उन्होंने कानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया, ग्रीन कार्ड लिया और 30 साल से अपना कारोबार चला रहे हैं।"
परिवार ने बताया कि एयरपोर्ट पर उन्हें पांच दिनों तक बंद रखा गया। इस दौरान उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें इमरजेंसी रूम में ले जाना पड़ा। परमजीत सिंह को पहले से ही ब्रेन ट्यूमर और दिल की बीमारी है। सबसे बड़ी चिंत की बात यह है कि उनके परिवार को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। बाद में जब अस्पताल का बिल घर पहुंचा, तभी उन्हें पता चला कि परमजीत सिंह अस्पातल में भर्ती हैं।
भाई ने क्या कहा?
हाल ही में परमजीत सिंह ने बॉन्ड सुनवाई जीत ली है, लेकिन परिवार का आरोप है कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी जानबूझकर उनकी रिहाई में देरी कर रहा है। उनके भाई चरनजीत सिंह ने कहा, "हम सिर्फ बॉन्ड भरना चाहते हैं। हम किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात करना चाहते हैं, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिल रहा है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।