'पाकिस्तान की वजह से ट्रंप ने भारत को...', अमेरिका के पूर्व NSA ने खोल दी पोल; किससे बिजनेस करने जा रहे हैं US प्रेसिडेंट?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने डोनाल्ड ट्रंप पर भारत-अमेरिका रिश्तों को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप परिवार के पाकिस्तान के साथ कारोबारी संबंधों को गहरा करने के लिए ऐसा किया गया। सुलिवान ने भारत-अमेरिका संबंधों की महत्ता पर जोर दिया और कहा कि ट्रंप के कदम ने अमेरिका के सहयोगी के भरोसे को हिला दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारत के साथ अमेरिकी रिश्तों को बिगाड़ने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप परिवार के पाकिस्तान के साथ कारोबारी संबंधों को गहरा करने के लिए उन्होंने ऐसा किया।
मिडास टच नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में सुलिवान ने भारत-अमेरिका संबंधों की महत्ता बताया और जोर दिया कि ट्रंप के कदम ने अमेरिका के सहयोगी के भरोसे को हिला दिया है।
कैसे बदले हालात?
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ तकनीक, प्रतिभा, आर्थिकी और तमाम मुद्दों पर संबंधों को विकसित किया था। इसके अलावा चीन के साथ रणनीतिक खतरे से निपटने में भी भारत सहायक था। अब मुझे लगता है कि ट्रंप के परिवार के साथ कारोबार करने की पाकिस्तान की इच्छा की वजह से हालात बदले हैं।
ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को ताक पर रख दिया है। इस उदाहरण से जर्मनी और जापान भी सोचने पर मजबूर हो सकते हैं कि कल को उनके साथ भी ऐसा हो सकता है। अमेरिका के मित्रों को हम पर भरोसा करने से पहले सोचना होगा।
सुलिवान की टिप्पणी
भारत पर ट्रंप के थोपे 50 प्रतिशत टैरिफ की वजह से संबंधों में बनी दूरी के मद्देनजर आई है। गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। साथ ही भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया है।
(समाचार एजेंसी ANI के इनुपट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।