Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी मूल के कैरान काजी ने क्यों छोड़ी एलन मस्क की कंपनी? 14 साल की उम्र में बने थे SpaceX का हिस्सा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    Kairan Quazi quits SpaceX बांग्लादेशी मूल के 16 वर्षीय कैरान काजी ने स्पेसएक्स से इस्तीफा दे दिया है जहाँ उन्होंने 2 साल तक काम किया। 14 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के कर्मचारी के रूप में स्पेसएक्स में शामिल होने वाले कैरान अब सिटाडेल सिक्योरिटीज में नई भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्पेसएक्स में स्टारलिंक डिविजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    Hero Image
    बांग्लादेशी मूल के कैरान काजी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। बांग्लादेशी मूल के 16 वर्षीय कैरान काजी ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से इस्तीफा दे दिया है। लगभग 2 साल तक कंपनी में काम करने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। कैरान अब जल्द ही दूसरी कंपनी का हिस्सा बनने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैरान अमेरिका के विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र हैं। 2023 में वो महज 14 साल के थे, जब उन्होंने सबसे युवा कर्मचारी के तौर पर एलन मस्क की स्पेस कंपनी SpaceX का हाथ थामा था।

    नई कंपनी का बनेंगे हिस्सा

    2 साल तक स्पेसएक्स में कैरान ने स्टारलिंक डिविजन में कई बड़े योगदान दिए। क्रिटिकल सिस्टम बनाने से लेकर सैटेलाइट की सटीकता सुनिश्चित करने में कैरान का अहम रोल था। वहीं, अब कैरान न्यूयॉर्क के सिटाडेल सिक्योरिटीज में ग्लोबल ट्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर के रूप में नया पद संभालेंगे।

    एलन मस्क की कंपनी पर क्या बोले कैरान?

    एलन मस्क की कंपनी का हिस्सा बनने को लेकर कैरान कहते हैं कि उन्होंने बैद्धिक जटिलता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण इस कंपनी को चुना था, जिसका न सिर्फ उनके करियर पर बल्कि पर्सनालिटी पर भी गहरा असर पड़ा है।

    कैरान के अनुसार,

    स्पेसएक्स में दो साल बिताने के बाद, मैं खुद को नई चुनौतियों का सामना करने और एक अलग उच्च प्रदर्शन वाले वातावरण में अपने कौशल का विस्तार करने के लिए तैयार महसूस कर रहा हूं।

    कौन हैं कैरान काजी?

    बता दें कि कैरान काजी ने महज 14 साल की उम्र में सांता क्लारा विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। इसी के साथ वो सबसे कम उम्र में ग्रैजुएशन करने वाले छात्र बन गए थे।

    कैरान महज 10 साल के थे, जब उन्होंने इंटेल लैब्स में इंटर्नशिप की। कैरान ने 2022 में साइबर-इंटेलिजेंस फर्म Blackbird.AI में मशीन लर्निंग में भी इंटर्नशिप की थी। कैरान को कंप्यूटिंग और प्रोग्रामिंग का भी अच्छा अनुभव है।

    जानकारी के अनुसार, कैरान काजी का नया ऑफिस उनके आवास से भी काफी पास है। वो महज 10 मिनट चलकर अपने दफ्तर आसानी से पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप-पुतिन की बैठक के बाद अलास्का के मार्क वॉरेन की लगी लॉटरी, रूसी राष्ट्रपति ने गिफ्ट की महंगी बाइक; जानिए कौन हैं ये

    यह भी पढ़ें- Video: 'मेरे लिए वो नहीं... जेलेंस्की ठीक हैं', ट्रंप-मेलोनी की सीक्रेट टॉक लीक, भूल गईं ये बात