Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FBI के डायरेक्टर पद से हटाए जा सकते हैं काश पटेल, अमेरिकी संसद में होनी है पेशी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:33 PM (IST)

    अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी के निदेशक काश पटेल चार्ली किर्क हत्याकांड में लापरवाही के आरोपों और यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन की जांच फाइलों को सार्वजनिक न करने के फैसले पर कांग्रेस की न्याय समिति के समक्ष पेश होंगे। कांग्रेस यह तय करेगी कि पटेल एफबीआई निदेशक के पद के काबिल हैं या नहीं क्योंकि उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस तय करेगी कि पटेल एफबीआई निदेशक के पद के काबिल हैं या नहीं (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी के निदेशक काश पटेल की कांग्रेस की न्याय समिति के समक्ष पेशी होनी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद खास और कंजरवेटिव इंफ्लुएंसर चार्ली किर्क की दिनदहाड़े हत्या के मामले की जांच में उनकी तरफ से हुई लापरवाही पर उनसे तीखे सवाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा आरोपित यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन की जांच फाइलों को सार्वजनिक न करने के उनके फैसले पर भी उनको घेरे जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपस्टीन ने यौन तस्करी के आरोपों की सुनवाई के दौरान आत्महत्या कर ली थी। कांग्रेस उनके जवाबों से तय करेगी कि पटेल एफबीआई निदेशक के पद के काबिल हैं या नहीं। जनवरी में पद ग्रहण करने के बाद पटेल की ये पहली पेशी है। पटेल की पेशी ऐसे समय हो रही है, जब उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।

    ट्रंप प्रशासन के लिए असहज स्थिति

    किर्क हत्याकांड के आरोपित टॉयलर राबिंसन की गिरफ्तारी से पहले ही सोशल मीडिया पर संदिग्ध के पकड़े जाने संबंधी पोस्ट और एफबीआई के साथ तालमेल की कमी से ट्रंप प्रशासन के सामने काफी असहज स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि, ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर काश पटेल का बचाव किया था।

    उन्होंने कहा कि पटेल ने कर्क हत्या मामले में सर्विलांस तस्वीरें तेजी से जारी कराईं, जिससे आरोपित जल्दी पकड़ा जा सका। इसके अलावा एफबीआई के तीन पूर्व कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने पर काश पटेल के खिलाफ अदालती कार्रवाई चल रही है। इस मामले पर भी कांग्रेस उनसे सवाल कर सकती है। ये सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।

    किर्क हत्याकांड के आरोपित की पहली पेशी

    चार्ली किर्क की हत्या के मामले में आरोपित टॉयरल राबिंसन की अदालत में मंगलवार को पहली पेशी होगी। यूटा काउंटी का अभियोजन पक्ष उसके खिलाफ हत्या का आरोप दायर करने की तैयारी कर रहा है क्योंकि इसमें दोष सिद्ध होने पर मृत्युदंड दिया जा सकता है। उसकी जेल से ही वर्चुअल पेशी होगी। अभी ये तय नहीं है कि उसने अपना वकील रखा है या नहीं।

    अधिकारियों ने आरोप लगाया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने कहा कि घटनास्थल से मिले स्क्रूड्राइवर और तौलिये में मिले डीएनए सुबूतों का राबिंसन के डीएनए से मिलान हो गया है। यूटा के गवर्नर काक्स ने बताया था कि राबिंसन की गर्लफ्रेंड ट्रांसजेंडर है। माना जा रहा है कि कर्क के ट्रांसजेंडर विरोधी विचारों की वजह से राबिन्सन ने उनकी हत्या की है।

    हत्या का जश्न मनानेवाले निर्वासित होंगे: रूबियो

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि चार्ली किर्क की हत्या का जश्न मनानेवाले प्रवासी नागरिकों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनका वीजा रद करके उन्हें निर्वासित किया जाएगा। अमेरिका उन विदेशी नागरिकों का स्वागत नहीं करेगा, जो हमारे साथी की हत्या का जश्न मना रहे हैं।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Kash Patel के हाथ से निकल जाएगी FBI निदेशक की कुर्सी? चार्ली किर्क की मौत के बाद क्यों उठ रहे हैं सवाल